Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस्था को नहीं डिगा सकते आतंकी हमले : शाहरुख खान

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 01:28 PM (IST)

    बालीवुड के सुपर स्‍टार किंग खान ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि कोई भी आतंकी हमला आस्‍था को नहीं डिगा सकता।

    आस्था को नहीं डिगा सकते आतंकी हमले : शाहरुख खान

    जेएनएन,  जालंधर : अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए पंजाब पहुंचे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले से दुखी नजर आए। उन्होंने कहा कि बाबा बर्फानी के बेगुनाह भक्तों पर हमले की जितनी भी निंदा की जाए कम है। यह दुखदायी घटना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने कहा, 'मैैंने घटना के दिन ही ट्वीट कर अपना दुख जताया था। उन्होंने कहा कि धर्म से जो विश्वास पैदा होता है, उसे कोई बुराई या आतंकी हमले ठेस नहीं पहुंचा सकते। मुझे खुशी है कि लोगों ने इसके बावजूद यात्रा जारी रखी।'

    अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की निंदा की

    अपनी नई फिल्‍म के प्रमोशन के लिए आए शाहरुख ने जालंधर में विशेष बातचीत के दौरान कहा, 'दुनिया भर में पंजाबी फिल्मों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मुझे भी लगता है कि मौका मिलने पर पंजाबी फिल्म जरूर बनानी चाहिए। रीजनल सिनेमा की कहानियां कल्चर के ज्यादा नजदीक हैं, जड़ों से जुड़ी हुई हैं जबकि बॉलीवुड में तकनीक है। इन दोनों की शादी हो जाए तो क्या बात है।'

    पंजाब के दौरे के दौरान बॉलीवुड के स्‍टार शाहरुख खान का एक अंदाज।

    पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस करने की जताई इच्छा, बोले-हर बार दिल जीत लेता है पंजाब

    शाहरुख ने कहा कि पंजाब में वह कई फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैैं और हर पंजाब दिल जीत लेता है। यहां के कल्चर के इंद्रधनुषी रंग मन मोह लेते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार एक पंजाबी युवक का है। इसमें मैंने जिंदगी पहली बार पगड़ी पहनी है।

    लु‍धियाना के एक मॉल में प्रशंसकों के साथ सेल्‍फी लेते किंग खान।

    ' मेरा घर हिंदुस्तान जैसा, पूजा भी होती है और नमाज भी पढ़ी जाती है'

    एक मोहियाल ब्राह्मण गौरी से विवाह करने वाले शाहरुख आज के दौर में संदेश देने की बात पर कहते हैैं कि मेरे घर में जो माहौल है, वही हिंदुस्तान में है। मेरे परिवार की खूबसूरती यही है कि वहां पूजा भी होती है और नमाज भी पढ़ी जाती है। पूजा गौरी सिखाती हैं और नमाज मैैं, लेकिन बच्चों को दोनों सीखनी पड़ती है हालांकि आइडियोलॉजी एक ही है। बच्चों के बड़े होने के बाद छोटे बेटे अबराम का फैमिली में आना कितना बड़ा चैलेंज था?

    लु‍धियाना के एक मॉल में प्रशंसकों के बीच किंग खान।

    इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा कि बच्चे बड़े होकर जब पढ़ाई के लिए विदेश चले गए तो घर में बड़ा सूनापन हो गया था। इसीलिए अबराम को फैमिली में लाने की सोची।

    हर रात सिगरेट छोड़ देता हूं

    लगातार सिगरेट के कश लगा रहे शाहरुख से जब पूछा गया कि आप इस आदत को छोड़ने का प्रयास क्यों नहीं करते? तो हंसते हुए बोले 'हर रात को सोने से पहले छोड़ देता हूं।'

    किंग खान ने लुधियाना के खेतों में चलाया ट्रैक्टर

    पंजाब के दौरे के दौरान बॉलीवुड के स्‍टार शाहरुख खान का  टैक्‍टर चलाते हुए।

    अपनी आने वाली फिल्म की प्रमोशन के लिए लुधियाना पहुंचे शाहरुख ने खेतों में बाकायदा ट्रैक्टर चलाया, लेकिन उनका कहना था कि इसे चलाना काफी मुश्किल है। शाहरुख ने कहा, 'ट्रैक्टर हिलता बहुत है। फिल्म वीर जारा में भी ट्रैक्टर चलाया था। वह खटारा टाइप का था, लेकिन यह ट्रैक्टर नया है।' लुधियाना के खेतों में ट्रैक्टर चलाने के दौरान शाहरुख ने बाकायदा पंजाबी गबरूओं की तरह सिर पर साफा बांधा था। पंजाबी लुक में देखने के लिए प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा।