पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में सिख युवती ने किया मुस्लिम युवक से निकाह, सुरक्षा एजेंसियों ने उठाया
पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब में एक सिख युवती मुस्लिम युवक के साथ भाग गई और उससे निकाह कर दिया। मुस्लिम व सिख समुदाय के बीच दंगा न हो इसके लिए एहतिहातन सुरक्षा एजेंसियों ने युवक को उठा दिया है।

अमृतसर [राजिंंदर सिंह रूबी]। पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब में सिख युवती ने घर से भागकर इस्लाम धर्म अपनाकर अपने पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक से निकाह कर लिया। इस घटना के बाद पाकिस्तानी सिखों में गुस्सा फूट पड़ा है। जिसके बाद पाकिस्तान की पुलिस ने युवती को जरहानवाला थाने की हिरासत में रखा, जबकि युवक को पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने उठाकर गायब कर दिया है, ताकि पाकिस्तान में सिख और मुस्लिम समुदायों के बीच दंगा न हो सके। सूत्रों के मुताबिक युवती सात दिसंबर को घर से गुरुद्वारा ननकाना साहिब में माथा टेकने के लिए निकली थी और वहांं से अपने पड़ोसी युवक के साथ भाग गई।
पाकिस्तान के श्री ननकाना साहिब जिले में अल्पसंख्यक सिख समुदाय अब दहशत की स्थिति में है। श्री ननकाना साहिब के सूत्रों के मुताबिक सिख युवती राजमीत कौर का पड़ोस में रहने वाले किशोर जुनैद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। उनका कहना है कि सात दिसंबर, 2021 को घर से भागने के बाद दोनों फैसलाबाद जिले के पास के एक शहर जरहानवाला पहुंचे और वहां पर राजमीत ने एक मस्जिद में इस्लाम धर्म अपना लिया। उसका नाम जन्नत बीबी रखा और फिर उसने जुनैद से निकाह कर लिया। सूत्रों के अनुसार जन्नत बीबी ने अपने माता-पिता के डर से सुरक्षा की मांग करते हुए अदालत में याचिका भी दायर की थी।
युवा राजमीत कौर उर्फ जन्नत के भविष्य को देखते हुए उसके पिता रणजीत सिंह ने सिख समुदाय से मदद मांगी। उन्होंने जुनैद के माता-पिता और स्थानीय मुस्लिम बुजुर्गों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। धार्मिक भावनाओं के चलते ननकाना साहिब और फैसलाबाद दोनों जिलों के प्रशासन ने बीच-बचाव किया और दंपति को अपनी सुरक्षा में ले लिया। सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता भी करवाया गया है, लेकिन युवकी अपने पति के साथ जाने पर अड़ी हुई है, जबकि उसके माता-पिता इसके लिए तैयार नहीं हैं, इसलिए प्रशासन ने युवती को लाहौर के दारुल उलूम भेज दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी 2019 में एक अन्य सिख युवती जगजीत कौर उर्फ आयशा बीबी ने भी इस्लाम कबूल कर एक मुस्लिम युवक से निकाह किया था। मुस्लिम युवक मोहम्मद हसन ने दोनों समुदायों के बीच इस हद तक दरार पैदा कर दी कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला कर दिया और ननकाना साहिब का नाम बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा करने की धमकी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।