Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पहुंचे शाहरुख खान और अनुष्का, गांव में की फिल्म की शूटिंग

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 12:43 PM (IST)

    बॉलीवुड़ स्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जालंधर पहुंचे। एक गांव में उन्होंने फिल्म की शूटिंग की। इस दौरान अनुष्का देसी पंजाबी लड़की के लिबास में नजर आईं।

    पंजाब पहुंचे शाहरुख खान और अनुष्का, गांव में की फिल्म की शूटिंग

    जेएनएन, जालंधर। बॉलीवुड़ स्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जालंधर पहुंचे। ये दोनों यहां एक शूटिंग के सिलसिले में पहुंचे थे। शाहरुख खान ने नूरमहल के नजदीकी गांव गुमटाली में अभिनेत्री अनुष्का के साथ एक सीन शूट किया।

    इस दौरान शाहरुख खान के साथ भारी संख्या में बाउंसर साथ-साथ चल रहे थे। शाहरुख खान की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ बेचैन रही। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि आखिर शाहरुख खान किस फिल्म का सीन शूट करने पहुंचे थे। लेकिन गुमटाली में शाहरुख के पहुंचने से गांव के गली और नुक्कड़ पर दिनभर चर्चाएं चलती रही। सीन शूट करने के बाद शाहरुख अपनी टीम के साथ लुधियाना की तरफ रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और कैप्टन अमरिंदर तक पहुंचेगा पंजाब यूनिवर्सिटी की रैंकिंग का मुद्दा

    जानकारी के मुताबिक शाहरुख और अनुष्का 5 से 7 अप्रैल तक नूरमहल की सराय में शूटिंग करेंगे। जिसके अंदरूनी हिस्से को एक मेले की रौनक दी जाएगी, जहां पंजाबी दुकानों और ढाबों का सैट बनाया जा रहा है।

    देखें तस्वीरें: पंजाब की गलियों में शाहरुख और अनुष्का, झलक पाने को बेताब फैंस