Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SFJ का प्रमुख आतंकी पन्नू रेफरेंडम 2020 के जरिये पंजाब में बढ़ा रहा था आतंकी गतिविधियां

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 01:09 PM (IST)

    एनआइए द्वारा जिन 16 खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के कारण आरोप पत्र दायर किया गया है उनमें गुरपतवंत सिंह पन्नू भी शामिल है। पम्मा पर पाकिस्तान से आए हथियारों व विस्फोटक का जखीरा भिजवाने का आरोप है।

    Hero Image
    गुरपतवंत सिंह पन्नू की फाइल फोटो ।

    जेएनएन, जालंधर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को आतंकवाद विरोधी कानून (UAPA) के तहत 16 खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के कारण आरोपपत्र दायर किया है। ये सभी ‘रेफरेंडम 2020’ अभियान शुरू करने की साजिश में शामिल थे। ये सभी आतंकी पंजाब में भी अलग-अलग मामलों में वांछित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख है। उसके खिलाफ पंजाब में आतंक फैलाने से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। रेफरेंडम 2020 के जरिए वह पंजाब में आतंकी गतिविधियां बढ़ा रहा है। अभी हाल ही में पंजाब के विभिन्न जिलों में खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में भी उसका हाथ था।

    वहीं, कनाडा से आतंकी गतिविधियां चला रहे खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हाल ही में जालंधर के गांव भरसिंहपुरा (फिल्लौर) में 11 कनाल 13 मरले जमीन अटैच की गई है। वह मूलरूप गांव अपरा (फिल्लौर) का रहने वाला है। परमजीत सिंह पम्मा को अदालत ने वर्ष 2000 में भगौड़ा घोषित किया था। इसके बाद दिसंबर 2015 में छुट्टियां मनाने के लिए जब पम्मा परिवार सहित पुर्तगाल गया था तो वहां की पुलिस रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसे भारत लाने के प्रयास चल रहे हैं।

    पम्मा 2009 में बाड़मेर के रास्ते पाकिस्तान से आए हथियारों व विस्फोटक का जखीरा भिजवाने का मुख्य आरोपित है। खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स का आतंकी अवतार सिंह पन्नू पाकिस्तान में रहने वाले हैंडलर अब्दुल्लाह का करीबी है। वह आइएसआइ व प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी जुड़ा है। जतिंदर सिंह ग्रेवाल सिख्स फार जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है। इसके खिलाफ कनाडा से देश विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप है।