Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब देश में इमरजेंसी का खतरा नहीं : बादल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2015 08:58 PM (IST)

    पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि देश में अब इमरजेंसी लगने की संभावना नहीं है। अब कोई भी सरकार ऐसी गलती नहीं करेगी। इमरजेंसी लगाने पर क ...और पढ़ें

    Hero Image

    आदमपुर (जालंधर) : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि देश में अब इमरजेंसी लगने की संभावना नहीं है। अब कोई भी सरकार ऐसी गलती नहीं करेगी। इमरजेंसी लगाने पर कांग्रेस का जो हाल लोगों ने किया था उससे यह हिम्मत आगे कोई दल या सरकार नहीं करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह यहां बुधवार को आदमपुर के गांव चूहडवाली में मार्कफेड के पचास करोड लागत वाले फूड प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन करने आए थे। बादल ने कहा मार्कफेड का काम और बड़ा किया जाएगा.

    बादल ने कहा इमरजेंसी लगाने वाली सरकार का लोगों ने कितना बुरा किया। देश में मीडिया से लेकर राजनीतिक पाटिेयों तक की आजादी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अकाली दल ने आगे बढ़कर 19 महीने तक इंदिरा सरकार के खिलाफ मोचाॆ खोला। उनके सहित पार्टी के कई जेल गए।

    उन्हाेंने लालकृष्ण आडवाणी के देश में अब भी इमरजेंसी लगाए जाने का खतरा होने के बयान पर बादल ने कहा, वह बडे नेता हैं। इस पर मेरा 'नो कमेंट', लेकिन इमरजेंसी लगाने की गलती अब तो कोई सरकार नहीं करेगी। इमरजेंसी जब लागू किया गया तो यह लोकतांत्रिक भारत के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दिन थे। इमरजेंसी के बाद 1977 में लोगों ने इंदिरा गांधी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाकर गैर लोकतांत्रिक ताकतों को एक बड़ा सबक सिखाया था।

    बादल ने कहा कि इंदिरा सरकार द्वारा दोस्ती के संदेशों को नज़रअंदाज करते हुए अकाली दल ने इस गैर लोकतांत्रिक कदम का डट कर विरोध किया था क्योंकि हमेशा सिख गुरुओं के दर्शाये मार्ग पर चलते हैं। गुरुओं की शिक्षा ने हमें अत्याचार का विरोध करना सिखाया है। यह जमीर का मामला था।

    उन्होंने कहा कि योग हिंदुत्व का एजेंडा नहीं है। योग का संबंध शारीरिक तंदुरूस्ती से है। योग स्वस्थ शरीर और चेतन दिमाग के लिए बहुत आवश्यक है और इसको राजनीति व धर्म के नज़रिये से देखना भारी गलती है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं नित्य योग करते हैं।