Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमेहर की मां बोलीं- मेरी बेटी और उसकी भावनाएं सच्ची, राजनीति बंद हो

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 10:19 AM (IST)

    दिल्‍ली के रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के समर्थन में उनकी मां और दादा भी सामने आ गए हैं। मां ने कहा कि उनकी बेटी और उसकी भावनाएं सच्‍ची हैं।

    गुरमेहर की मां बोलीं- मेरी बेटी और उसकी भावनाएं सच्ची, राजनीति बंद हो

    जेएनएन, जालंधर। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और रामजस कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर के पक्ष में एसकी मां और दादा भी सामने आए हैं। गुरमेहर की मां राजविंदर कौर और दादा कमलजीत सिंह ने कहा है कि उनकी बेटी ने कुछ गलत नहीं कहा और उसके बयान पर राजनीति न की जाए। राजविंदर कौर ने कहा कि वह एक बच्ची है, उसकी भावनाएं सच्ची हैं, जिसकी लोगों को कद्र करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि गुरमेहर ने बहुत संजीदगी से अपनी बात एक पोस्ट व वीडियो के जरिए पहले भी कही थी और अब भी कही है। गुरमेहर ने अपने वीडियो में शांति का संदेश दिया है और उसकी बात को उसी ढंग से लेना चाहिए। राजविंदर कौर ने कहा कि गुरमेहर देश का सम्मान करती है। और इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपनी बात कही थी।

    सपोर्ट करने वालों का गुरमेहर ने शुक्रिया किया,कहा- अब पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हूं

    वहीं इस समय जालंधर में रह रहीं गुरमेहर से संपर्क करने पर कोई विशेष कमेंट करने की बजाए उन्होंने लोगों का शुक्रिया किया जिन्होंने उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि ये कैंपेन खुद के बारे में कभी नहीं थी। इस मामले में हो रही राजनीति पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर न करते हुए इतना कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए वह अब अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती हैं।

    यह भी पढ़ें: अब पंजाब यूनिवर्सिटी में बना जेएनयू और रामजस कॉलेज जैसा माहौल

    दादा ने गुरमेहर के लिए दिल्ली में मांगी पुलिस प्रोटेक्शन

    गुरमेहर के दादा कमलजीत सिंह उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची बहादुर है। वह यदि घर आई है तो डर के मारे नहीं बल्कि उनके बयान पर हो रही सियासत व सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियां इसका कारण हैं। वह इस मामले को अब छोड़ना चाहती है।

    उन्होंने कहा कि उनकी पोती डरी नहीं है, वह दिल्ली जाएगी लेकिन उसे पूरी तरह से पुलिस प्रोटेक्शन दिल्ली में भी मिलनी चाहिए। दादा कमलजीत सिंह डीसी दफ्तर में डीड राइटर हैैं। उन्हें आज सिख संगठन तालमेल कमेटी ने सम्मानित किया। इसके बाद वह सिख संगठन के साथ डीसी को मांग पत्र देने उनके निवास स्थान पर गए। जहां पर उन्होंने मांग पत्र सौंप मांग की कि गुरमेहर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधियों की तरफ से धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

    दिल्ली में भी पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की जाएगी : डीसी

    डीसी केके यादव का कहना है कि जालंधर में गुरमेहर व उसके परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रोटेक्शन मुहैया करवाई जा चुकी है। वह प्रदेश सरकार के माध्यम से दिल्ली पुलिस से भी गुरमेहर की पुलिस प्रोटेक्शन की मांग करेंगे। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द एफआइआर दर्ज हो इस मामले में भी दिल्ली पुलिस से बात की जाएगी।

    ----

    समर्थन में आए सिख तालमेल सगंठन व स्त्री जागृति मंच

    सिख तालमेल संगठन व स्त्री जागृति मंच ने आज खुलकर गुरमेहर का समर्थन कर कहा कि वह उनके साथ है। कंपनी बाग में स्त्री जागृति मंच की प्रतिनिधियों ने गुरमेहर के समर्थन में खिलाफ प्रदर्शन कर एबीवीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    यह भी पढ़ें: रामजस कॉलेज की घटना के बाद पीयू में भी तनाव, छात्राएं भी भिड़ी