Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदीप की इंडोनेशिया जेल में हुई थी दूसरी शादी, पहली पत्नी बोली- पता नहीं

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 05:16 PM (IST)

    इंडोनेशिया में ड्रग तस्करी मामले में मौत की सजा प्राप्त गुरदीप ने इंडोनेशिया में दूसरी शादी रचाई है। इस पर पत्नी का कहना है कि उसे कुछ नहीं पता है।

    Hero Image

    जेएनएन, नकोदर (जालंधर)। इंडोनेशिया में हेरोइन तस्करी के मामले मौत की सजा टलने से राहत की सांस ले रहे गुरदीप सिंह के मामले में एक नया नाटकीय मोड़ आ गया है। उसकी वहां जेल में दूसरी शादी मारवती से होने की चर्चा के बीच नकोदर के खैहरा मोहल्ले में रहने वाली उसकी पत्नी कुलविंदर कौर व परिजन ऐसी किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलविंदर कौर का कहना है कि मारवती नाम की महिला कुछ साल पहले नकोदर उनके पास आई थी। वह देहरादून में रहने वाले उसके देवर दलविंदर के पास भी एक महीने रही थी, लेकिन वह यही कह रही थी वह वहां गुरदीप की मदद कर रही है। उससे शादी की बात उसने नहीं की थी। उन दोनों की शादी के बारे में हमें नहीं पता, गुरदीप की इस बारे में लिखी एक भी चिट्ठी अभी हम तक नहीं पहुंची है। अगर ऐसा कुछ होता तो गुरदीप से इन दिनों हुई फोन पर बातचीत में वह जरूर बताता।

    पढ़ें : गुरदीप की मौत की सजा टली, मातम का माहौल बदला खुशी में

    उसने कहा कि वैसे भी जेल में किसी की शादी कैसे हो सकती है। कुलविंदर कौर ने कहा कि मेरी प्राथमिकता पति की सुरक्षित वापसी करवाना है। मेरे बच्चे भी अपने पिता को चौदह साल से देखने का तरस रहे हैं। परिवार गुरदीप का परिवार उसकी दूसरी पत्नी को अपनाने से पूरी तरह इन्कार कर रहा है। उनका कहना है कि गुरदीप जब सकुशल लौटेगा तभी उससे बातचीत कर इस बारे में पता किया जाएगा।

    पढ़ें : पति बाहर गया तो पत्नी ने किसी और से बनाए शारीरिक संबंध, फिर किया यह खौफनाक काम

    इस बीच, गुरदीप के घर नकोदर में रिश्तेदारों का तांता लगने लगा है। गुरदीप के घर वापसी के लिए सभी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। गुरदीप की तीनों बहनें रानी (मेहतपुर के पास बालोकी गांव), हरविंदर व मनजिंदर (बिलगा के पास माउ साहब गांव) भी अपने पतियों समेत वहां पहुंचकर अपने भाई की जल्द वतन वापसी की प्रार्थना कर रही हैं। बता दें, गुरदीप सिंह को इंडोनेशिया में ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में उसे सजा-ए-मौत की सुनाई गई थी, लेकिन एेन वक्त पर मौत की सजा फिलहाल टल गई।

    पढ़ें : पाकिस्तानी एजेंट के धाेखे से मुसीबत में पड़ा गुरदीप, हेरोइन देकर पकड़वाया