Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरल जेजे सिंह को नहीं लड़ना चाहिए था विधानसभा चुनाव : वीके सिंह

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 08:44 AM (IST)

    विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का कहना है कि पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल जेजे सिंह को विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। पंजाब में शिअद-भाजपा की हार सत्‍ता विरोधी माहौल से हुई।

    जनरल जेजे सिंह को नहीं लड़ना चाहिए था विधानसभा चुनाव : वीके सिंह

    जेएनएन, जालंधर। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि पंजाब में भाजपा पहले भी बड़ा आधार नहीं रखती थी लेकिन सत्ता विरोधी माहौल के कारण हमारा गठबंधन हारा। पूर्व सेनाध्‍यक्ष जनरल सिंह की कैप्टन अमरिंदर सिंह से बुरी तरह हार पर उन्होंने कहा कि सेनाध्‍यक्ष और राज्‍यपाल के पद पर रहने वाले आदमी को विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीके सिंह शाहपुर के सीटी इंस्टीट्यूट में डिजी धन मेले का उद्घाटन करने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कई भाजपा कार्यकर्ताओं की अकालियों से गठबंधन तोड़ने की मंशा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व ही इस बारे में कोई फैसला कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल पर सहमति बनाने के लिए पीएम मोदी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

    दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ कभी कंधे से कंधे मिलाकर अन्ना हजारे के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले वीके सिंह ने कहा कि केजरीवाल का आतंकी के घर में रुकना आखिर क्या दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी जीत जाती तो पंजाब में काले दौर से भी बदतर हालात हो जाते।

    'आप' को कनाडा से मिले फंड की केंद्र व चुनाव आयोग जांच कराए

    वीके सिंह ने कहा कि आप को कनाडा से फंड मिल रहा था, जिसकी केंद्र व चुनाव आयोग को जांच करनी चाहिए। अगर आप की सरकार बन जाती तो अलगाववादियों को खूब प्रोत्साहन मिलता। इससे सूबे के हालात बीते काले दौर से भी बदतर हो जाते।

    यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू की पत्‍नी बोलीं, टीवी शो हमारे परिवार का एकमात्र बिजनेस

    उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव में किए गए वायदे पूरे नहीं किए जाने से दिल्ली में लोग उससे नाखुश हैं। योगी आदित्यनाथ के यूपी के सीएम बनने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि वह बेहद कामयाब मुख्‍यमंत्री साबित होंगे।