सिद्धू और परगट का कांग्रेस से हाथ मिलना लगभग तय, आज एलान संभव
पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और परगट सिंह का जल्द ही कांग्रेस के साथ हाथ मिलाना लगभग तय है। आज इसकी घोषणा हो सकती है।
जेएनएन, जालंधर। पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान परगट सिंह जल्द ही कांग्रेस के साथ हाथ मिला सकते हैं। बैंस बंधुओं सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर सिंह बैंस के साथ छोड़कर 'आप' से गठबंधन के बाद दोनों का कांग्रेस के साथ आना लगभग तय माना जा रहा है। वे इस संबंध में आज ही एलान कर सकते हैं।
आवाज-ए-पंजाब फ्रंट में बिखराव से पैदा हुए हालात पर क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू से चर्चा करने के लिए परगट सिंह दिल्ली गए हैं । माना जा रहा है कि बैंस ब्रदर्स के आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन से हतप्रभ सिद्धू व परगट सिंह कांग्रेस में जाने की अपनी योजना को बुधवार की मुलाकात में अंतिम रूप देंगे।
पढ़ें : सिद्धू को सहयोगियों ने दिया झटका या नए समीकरण की तैयारी
ओलंपियन परगट सिंह ने पुष्टि की कि नए पैदा हुए सियासी हालात पर चर्चा करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। हालांकि वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं या नहीं, इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि सिद्धू दंपती और परगट सिंह का कांग्रेस में जाना लगभग तय हो चुका है। इस बात को अंतिम रूप दिया जा रहा है कि वह कब और कैसे कांग्रेस में शामिल होंगे।
बैंस बंधुओं के 'आप' से गठबंधन के सवाल पर परगट सिंह ने कहा कि उनके आम आदमी पार्टी में जाने का उन्हें कोई दुख नहीं, लेकिन कम से कम जाने से पहले उन्हें बता देते। हमें बाहर से तो न पता चलता। परगट सिंह ने कहा कि सिमरजीत सिंह बैंस और बलविंदर बैंस आवाज-ए-पंजाब फ्रंट की तरफ से 'आप' से बात कर रहे थे। ऐसे में अगर उनको आप से गठबंधन करना ही था तो कम से कम बताकर जाते।
पढ़ें : सिद्धू के साथी बैंस ब्रदर्स ने 'आप' से मिलाया हाथ, पांच सीटों पर किया गठजोड़
परगट ने कहा, मैं जिंदगी में कई मैच हारा हूं और जीता भी हूं, लेकिन कभी किसी बात का अफसोस नहीं किया। गिला सिर्फ इस बात का है कि साथ उठने बैठने वाले को बताकर जाना चाहिए था। बाकी मेरी तरफ से बैंस ब्रदर्स को गुड लक।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक एक दिन टली
दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक एक दिन टल गई है। कमेटी की बैठक पहले मंगलवार को होने थी, लेकिन अब यह बुधवार और वीरवार को हाेगी। कांग्रेस सिद्धू और परगट सिंह के फैसले का इंतजार कर रही है। हालांकि कांग्रेस की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक एक दिन टलने के पीछे कुछ और वजह बताती हैं। उनका कहना है कि कमेटी के कुछ सदस्य मंगलवार को दिल्ली पहुंचने से असमर्थ थे। इसी कारण अब यह बैठक 23 व 24 नवंबर को होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।