Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इश्क दा गिड़दा.. से गुरदास मान ने लगाई हाजिरी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 Jun 2012 12:02 AM (IST)

    संवाद सूत्र, शाहकोट

    तेरे इश्क दा गिड़दा पैंदा नी, सज्जना वे सज्जना, बूट पालशां करीए, हीर, माही गाकर गुरदास गीत पेश कर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। मौका था गांव परजीयां कलां में बाबा माले शाह की याद में वार्षिक मेले का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिवसीय मेले का शुभारंभ दरबार में चादर व झंडे की रस्म गद्दीनशीन बाबा जीत राम व अन्य संत पुरुषों ने अदा करके की। मेले का उद्घाटन गांव बग्गा के एनआरआई सुखदेव सिंह गिल ने किया। इसके बाद गुरदास मान के गीतों पर पहुंची संगत झूमने पर मजबूर हो गई। मेले में ट्रांसपोर्ट मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ विशेष रूप से पहुंचे। इसके अलावा डीएसपी विजिलेंस सतपाल सिंह, डीएसपी शाहकोट जगन्नाथ ने भी हाजिरी लगवाई। इस मौके पर निर्मल ढंडोवालिया, बलजीत धर्मीवाल, अनमोल फतेहपुरी, केवल मंट्टू, बीबा नीलम दिलदार व सोनू, रेशम रत्तड़ा, सुखदेव तेजी, बीएस बल्ली कव्वाल, पासले वाले ने भी प्रोग्राम पेश किया। मेले में बाबा संत राम जी, हरदयाल स्वामी, साईं महिन्द्र शाह, बाबा निंद, बाबा माधो जी, बाबा रफी दानेवाल व प्रबंधक कमेटी के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर