भागवत के बयान की निंदा
संवाद सहयोगी, जालंधर पंजाब क्रिश्चियन यूनाइटेड फ्रंट की बैठक जालंधर छावनी में प्रदेश प्रधान जार्ज
संवाद सहयोगी, जालंधर
पंजाब क्रिश्चियन यूनाइटेड फ्रंट की बैठक जालंधर छावनी में प्रदेश प्रधान जार्ज सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें उपस्थित मसीही भाईचारे के लोगों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा नोबल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा के खिलाफ दिए बयान की निंदा की।
जार्ज सोनी ने कहा कि मदर टेरेसा के खिलाफ मोहन भागवत का बयान शर्मसार करने वाला है। मदर टेरेसा ने हमेशा ही दुखियों और बेसहारा लोगों की सहायता में अपना जीवन बिताया। उन्होंने कहा कि ऐसे विवादित बयानों से देश की एकता को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि जो व्यक्ति भी किसी धर्म के खिलाफ विवादित बयान देता है, उसके खिलाफ पर्चा दर्ज किया जाए। इस मौके पर मीत प्रधान एलविन सहोता, राबर्ट कल्याण, वारिस भट्टी, विनोद भंट्टी, जैकब मसीह, आंचल थापर, अजय कुमार, विनोद कुमार, कैलाश, एमब्रोल, रोहित, सागर पाल भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।