Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड के बगैर भी मिलेगी रसोई गैस की सब्सिडी

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Nov 2014 08:22 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, जालंधर जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड किसी कारण अभी तक नहीं बन पाए हैं, उन्हें भी रसोई

    संवाद सहयोगी, जालंधर

    जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड किसी कारण अभी तक नहीं बन पाए हैं, उन्हें भी रसोई गैस की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें अपने बैंक की पासबुक की फोटो कापी व कैंसिल चेक की फोटो कापी अपनी गैस एजेंसी पर जमा करवानी होगी। यह प्रक्रिया उपभोक्ता अपने बैंक में भी पूरी कर सकता है। बुधवार को इस संबंध में गैस वितरक, खाद्य आपूर्ति विभाग व बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डीसी कमल किशोर यादव ने गैस वितरकों से कहा कि सभी उपभोक्ताओं के कागजात एक माह के भीतर जमा करवाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने कहा कि डायरेक्ट गैस सब्सिडी ट्रांसफर योजना के तहत रसोई गैस की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जमा होगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी गैस वितरकों की है। उन्होंने कहा कि कोई भी उपभोक्ता गैस की सब्सिडी से वंचित न रहे, इसके लिए एडवांस से तैयारी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व गैस की सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य था, जबकि नए आदेशों के बाद से गैस की सब्सिडी हासिल करने के लिए उपभोक्ता को अन्य औपचारिकताओं के साथ-साथ अपने बैंक खाते की पासबुक व कैंसिल चेक देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी गैस वितरकों को एक माह के भीतर तमाम औपचारिकताएं पूरी करनी चाहिए। इस मौके पर खाद्य व आपूर्ति विभाग के जिला अधिकारी बीएस ढिल्लों, गैस वितरक ललतेश भसीन, हरसिमरत कौर, दविंदर बेदी, हरविंदर सिंह संधू, मनदीप सिंह, विजय बद्धन, जसबीर सिंह, कंवलजीत कौर व विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner