प्रधानमंत्री रोजगार योजना के सिर्फ 30 चाहवान
कमल किशोर, जालंधर
मोदी सरकार ने बंद पड़ी प्रधानमंत्री रोजगार योजना दोबारा शुरू कर दी है। जुलाई से शुरू रोजगार योजना में सिर्फ जिले के तीस युवाओं ने लाभ उठाना मुनासिब समझा है। लोन के लिए आए इन आवेदनों को इंडस्ट्री विभाग कम मान रहा है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कम पढ़े-लिखे लोग बैंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। आठवीं व इससे अधिक पढ़े युवा छोटे-छोटे काम शुरू करने के लिए लोन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए हर कैटेगरी लोगों को सरकार सब्सिडी भी देती है। एससी कैटेगरी को गांव में काम शुरू करने पर 35 फीसद सब्सिडी, शहर में 25 फीसद, जनरल कैटेगरी को 15 फीसद सब्सिडी मिलती है। इंडस्ट्री विभाग युवाओं को मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर में काम शुरू करने के लिए योजना तहत लोन दे रहा है। विभाग लोन देने के लिए प्रस्ताव रखता है। राष्ट्रीयकृत बैंक केस स्टडी करने के बाद लोन देता है।
---------
किन कामों के लिए मिलता है लोन
कंप्यूटर रिपेयर, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रीकल मोटर, एग्रीकल्चर मशीन बनाने, रिपेयर करने, बुटीक व तरह-तरह के कुटीर उद्योग शामिल हैं।
-----------
जरूरी दस्तावेज
लोन का फार्म फोकल प्वाइंट स्थित इंडस्ट्री विभाग से ले सकते हैं। काम के प्रोजेक्ट रिपोर्ट, मशीनरी व उपकरणों की कीमत की कोटेशन, कैटेगरी का सर्टिफिकेट व शिक्षा सर्टिफिकेट होने चाहिए।
------------
क्या कहते हैं इंडस्ट्री के डिप्टी डायरेक्टर
जिला इंडस्ट्री विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मनजीत सिंह लाली ने बताया कि विभाग के पास लोन के लिए मात्र तीस आवेदन पहुंचे हैं, जबकि उम्मीद सौ से अधिक की थी। लोन के प्रोमोशन के लिए जगह-जगह सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं, लेकिन पता नहीं इतना कम रुझान किसलिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।