Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का दावा- एसपी सलविंदर की है वह 'दूसरी पत्‍नी', सुबूत में जारी किया वीडियो

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jan 2016 12:52 PM (IST)

    एसपी सलिवंदर सिंह एक अौर विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। एक महिला ने उन पर धोखा देकर जाल में फंसाकर शादी करने और फिर यौन शोषण कर मुंह फेर लेने का आराेप लगाया है। महिला को कहना है कि उसे सलविंदर से एक बेटा भी है।

    होशियारपुर, [हजारी लाल]। पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। यहां एक महिला ने उनकी दूसरी पत्नी हाेने का दावा करते हुए उनसे एक बेटा होने की बात कही है। लडका 16 साल का है। महिला का कहना है कि बेटे को उसके पिता का नाम दिलाने के लिए वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। उसके अनुसार, सलविंदर ने धोखा देकर उसे अपने जाल में फंसाया और फिर मुंह फेर लिया। उसेन बेटे अौर सलविंदर सिंह का डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की। दूसरी ओर, देर रात महिला की बहन ने सलविंदर से उसके रिश्ते के

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

    दूसरी ओर, पंजाब के डीजीपी सुरेश अराेड़ा ने एसपी सलविंदर की दूसरी शादी के इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इससे यह मामला गर्मा गया है और सलविंदर सिंह की मुुश्किलें काफी बढ़ गई है। इस मामले की जांच एसएसपी धनप्रीत कौर को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच में उनके साथ एसपी (डी) बलजीतसिंह ढिल्लों व टांडा के डीएसपी परमिंदर सिंह शामिल रहेंगे।

    कहा- झांसा देकर शादी की और किया यौन शाेषण, सिलविंदर से एक बेटा भी है

    टांडा की किरनणजोत कौर नामक इस महिला का कहना है एसपी सलविंदर सिंह ने उससे शादी की थी और उससे एक बेटा भी हुआ। उसका कहना है कि सलविंदर सिंह ने उससे मुंह फेर लिया। उसने कहा, वह इंसाफ के लिए बहत भटकी, पुलिस महकमा में बार-बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। बेटा अब समझदार हो रहा है। वह अपने पिता का नाम पूछता है, मैं क्या बताऊं...।

    बेटे को पिता का नाम दिलाने के लिए जाऊंगी अदालत, डीएनए टेस्ट की करुंगी मांग

    टांडा के मोहल्ला बारादरी निवासी 46 वर्षीय करनजीत कौर ने कहा कि एसपी सलविंदर सिंह धोखेबाज किस्म का व्यक्ति है। उसने जज्बातों के साथ खेलकर उसकी और उसके बेटे जिंदगी बर्बाद कर दी है।

    एसपी सलविंदर सिंह।

    करनजीत कौर ने कहा कि वर्ष 1994 में वह होशियारपुर में एक निजी बैंक में कार्यरत थी। एक दिन वह अपनी सहेली जसवीर कौर के घर गई थीं। वहां सलविंदर सिंह भी आया था। वह उस समय एएसआइ था। सलविंदर धीरे-धीरे उसकी तरफ आकर्षित होने लगा। उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। उसकी बातों में आकर उसने इसके लिए हां कर दी। उसी वर्ष 9 अप्रैल को जालंधर में उन दोनों ने शादी कर ली।

    उसने बताया कि शादी के वक्त सलविंदर ने झूठ बोला था कि उसके घर में मां ही अकेली रहती है। वह उन्हें स्वीकार नहीं करेगी, इसलिए वह धीरे-धीरे मां को मनाकर उनसे मिलवा देगा। करनजीत कौर का कहना है कि करीब पांच साल तक वह साथ रहे। सलविंदर नहीं चाहता था की कि उनके कोई बच्चा हो पर 1999 में वह गर्भवती हो गई।

    उन्होंने कहा कि गर्भ के दौरान टेस्ट आदि भी सलविंदर ही करवाता रहा। उसी वर्ष 21 सितंबर 1999 को बेटे के जन्म लेने के बाद सलविंदर सिंह ने यह कहकर उसके पैरों तले जमीन सरका दी की कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं।

    बेटे के डीएनए टेस्ट से होगा दूध का दूध और पानी का पानी

    करनजीत कौर ने कहा कि बड़ी चालाकी से सलविंदर ने उसके साथ हुई शादी की तस्वीरें व अन्य सबूत नष्ट कर दिए और मुंह फेर लिया। लाख कोशिशों के बावजूद बात नहीं की। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे इंसाफ नहीं दिलाया। अब तो उसका पुलिस पर से विश्वास उठ चुका है।

    करनजीत ने कहा कि बेटे को पिता का नाम दिलवाना जरूरी है। इसलिए अब वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगी और इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि वह बेटे का डीएनए टेस्ट करवाने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

    महिला की बहन ने जारी किया वीडियो

    शुक्रवार रात मोहाली में रह रही करनजीत की बहन जसवीर ने एक वीडियो फुटेज देकर करनजीत और सलविंदर की रिश्ते के सुबूत के तौर पर जारी किया है। इसकी पुष्टि करते हुए करनजीत ने कहा की यह वीडयो उनकी ही है। उसने जब सलविंदर ने उसके साथ शादी की थी तो कुछ दिनों के बाद वह साभी माथा टेकने अमृतसर गए थे।

    उसने कहा कि उस समय उसके भाई परमजीत सिंह ने यह वीडियो बनाई थी। वह जर्मनी में रहता है। सलविंदर के साथ वह खुद बैठी है। उसके साथ उसकी बहन जसवीर कौर भी है। जो दो बच्चे है वह जसवीर के हैं। सलविंदर उसकी मां के भोग में भी आया था। इसका सुबूत भी वह जल्द सार्वजनिक करेगी।