Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर में Kangana Ranaut के खिलाफ लगा पोस्टर, कबड्डी फेडरेशन आफ न्यूजीलैंड करेगी महिंदर कौर का सम्मान

    किसान आंदोलन पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट की कथित टिप्पणी के खिलाफ होशियारपुर में पोस्टर लगे हैं। कंगना से माफी की मांग की गई है। वहीं चर्चा में आई महिंदर कौर को कबड्डी फेडरेशन आफ न्यूजीलैंड ने सम्मानित करने की घोषणा की है।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    होशियारपुर में कंगना रनोट के खिलाफ लगा पोस्टर। जागरण

    जेएनएन, होशियारपुर/बठिंडा। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला पर अभिनेत्री कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की कथित टिप्पणी के बाद पंजाब में अभिनेत्री का विरोध शुरू हो गया है।सौ-सौ रुपये में धरने में शामिल होने के उनके ट्वीट के खिलाफ होशियारपुर में पोस्टर लग गए। हालांकि ये पोस्टर किस संगठन या व्यक्ति ने कब लगाए, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं, लेकिन इन पोस्टर में कंगना से टिप्पणी वापस लेने या माफी मांगने को कहा गया है।  वहीं, कबड्डी फेडरेशन आफ न्यूजीलैंड ने किसान आंदोलन की प्रतीक बनी दादी महिंदर कौर को मदर इंडिया अवार्ड व सोने के मैडल से सम्मानित करने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होशियारपुर के कमालपुर चौक में लगे पोस्टर में लिखा गया है कि किसान अपने हकों के लिए लड़ रहे हैं और उनके परिवार उनके साथ हैं, इसलिए कंगना इससे दूर रहे। यदि कंगना ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी न मांगी तो उन्हें पंजाब की धरती पर कदम नहीं रखने दिया जाएगा। पोस्टर में कंगना पर व्यंग्य भी लिखे गए हैं। यह पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है और पुलिस या प्रशासन की तरफ से इसे उतारा भी नहीं गया।

    बता दें, कंगना रनोट अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर विवादों में रही हैं। गत दिवस भी कंगना रनोट व पंजाबी फिल्म स्टार दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर भिड़ गए। कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह किसान आंदोलन में नजर आई बुजुर्ग महिला महिंदर कौर और शहीन बाग की पर ट्वीट का जवाब दे रही थी। इसके बाद दोसांझ ने कंगना को टैग करते हुए इस पर टिप्पणी की।

    दिलजीत दोसांझ ने महिंदर कौर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अदरणीय महिंंदर कौर जी, कंगना रनोट सुबूत के साथ यह सुन लीजिए। किसी को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोलता रहे। इस ट्वीट के बाद कंगना भड़क गई। कंगना दिलजीत दोसांझ को करण जौहर का पालतू कह डाला। इसके बाद भी कंगना व दिलजीत दोसांझ के बीच ट्वीट युद्ध चलता रहा। 

    महिंदर कौर को मदर इंडिया अवार्ड देगी कबड्डी फेडरेशन आफ न्यूजीलैंड

    कबड्डी फेडरेशन आफ न्यूजीलैंड ने किसान आंदोलन की प्रतीक बनी दादी महिंदर कौर को मदर इंडिया अवार्ड व सोने के मैडल से सम्मानित करने का एलान किया है। अभिनेत्री कंगना रनोट के कथित ट्वीट के बाद चर्चा में आई महिंदर कौर ने अपनी किसानी संघर्ष को लेकर दृढ़ता दिखाई थी। फेडरेशन के मनजिंदर सिंह बासी ने बताया कि दादी महिंदर कौर ने उनको मदर इंडिया का अवार्ड देने व शुद्ध सोने के मैडल से सम्मानित करने का फैसला किया है। उक्त एलान के मौके पर फेडरेशन के चेयरमैन पमी बोलिना, सरपरस्त कश्मीर सिंह हेयर, प्रधान चरनजीत थियाड़ा, महासचिव दर्शन निझर, इकबाल सिंह बोदल, गोपा बैंस, सिंदर समरा, हरजीत राये, भूूपिंदर पासला, मनजिंदर सहोता, कांता धालीवाल, राकेश पंडित, जसकरन धालीवाल, दिलावर हरिपुर, बबलू कुरुक्षेत्र, बलवीर सिंह मद्दू आदि मौजूद थे।