Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा खर्च मामले में आप नेत्री यामिनी गोमर के खिलाफ जांच के निर्देश

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 02:07 PM (IST)

    आप नेत्री यामिनी गोमर के खिलाफ चुनाव में ज्यादा खर्च करने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। यामिनी ने होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।

    जेएनएन, होशियारपुर । आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य यामिनी गोमर के खिलाफ चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान किए गए खर्च के बिलों में कथित घपले की जांच के आदेश दिए हैं। होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर को मामले की जांच रिपोर्ट 10 जुलाई तक देने को कहा है। डिप्टी कमिश्नर आनंदिता मित्र ने कहा कि 2 दिनों से उन्होंने डाक नहीं देखी है। यदि ऐसा कोई पत्र आया होगा तो उसका जवाब समय पर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामिनी ने 2014 में आम आदमी पार्टी से होशियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने चुनाव खर्च लगभग 15 लाख की राशि दिखाई थी। इस पर आप के ही कुछ वालंटियरों ने जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी आनंदिता मित्र को शिकायत देकर खर्च किए बिलों की जांच की मांग की थी। इसकी शिकायत एसएसपी होशियारपुर को भी की गई थी।

    ये भी पढ़ें : कुरान शरीफ से बेअदबी में आप विधायक पर केस, विधायक अंडरग्राउंड

    एसएसपी राजजीत सिंह हुंदल ने यह मामला आर्थिक अपराध शाखा को भेज दिया। कार्रवाई न होने पर वालंटियरों ने यह शिकायत डीजीपी सुरेश अरोड़ा को कर दी। डीजीपी मामला डायरेक्टर ब्यूरो अॉफ इन्वेस्टिगेशन को सौंप दिया गया। इसके बाद यह मामला संगरूर के साथ सबंधित होने के कारण वहां के एसएसपी को आगे भेज दिया गया और जांच में अनियमितता सामने आई।

    पंजाब क्राइम की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें