बादल बोले, आरएसएस पर अकाली-भाजपा में कोई मतभेद नहीं
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि आरएसएस को लेकर अकाली-भाजपा में कोई मतभेद नहीं है। पंजाब में लॉ एंड आर्डर की हालत ठीक है।
जागरण संवाददाता, होशियारपुर । मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि अकाली-भाजपा में आरएसएस को लेकर कोई मतभेद नहीं है। दोनों की सोच एक है। यह गठबंधन पंजाब में अमन शांति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री बुधवार को उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरणशाह बहादुरपुर में संगत दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बादल ने आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ पार्टियां पंजाब की शांति भंग करना चाहती हैं। पंजाबियों को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। पंजाब में लॉ एंड आर्डर की हालत ठीक है।
आरएसएस के नेता जगदीश गगनेजा पर हुए हमले संबंधी उन्होंने कहा कि लोगों को समाज विरोधी ताकतों से सचेत रहना चाहिए, जो ऐसे घिनौने व साजिश भरे कारनामों से लोगों में नफरत पैदा करने का काम कर रही हैं। पंजाब पुलिस इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिनरात काम कर रही है और जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
पढ़ें : सुखबीर बोले, मुकाबले में 'आप' नहीं, कांग्रेस को मिलेंगी 30-35 सीटें
उन्होंने आम आदमी पार्टी के भविष्य पर टिप्पणी करते कहा कि इस पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल सपनों के संसार में रहते हैं, जबकिविकास व सभी वर्गों की भलाई के मामले में हमारी लोकप्रियता का दूर-दूर तक कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता।
नारेबाजी हुई, तो संगत दर्शन छोड़ चल दिए सीएम
संगत दर्शन के दूसरे दिन जलस्रोत कर्मियों, रमसा अध्यापकों ने कार्यक्रम स्थल के अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं जाने दिया। इससे भड़के कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मुख्यमंत्री बादल को अभी चार वार्डों के लोगों से मिलना था, लेकिन नारेबाजी के चलते वह कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। इसके बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार तीक्ष्ण सूद ने मामला निपटाया। मुख्यमंत्री ने होशियारपुर शहर को 49 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की घोषणा भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।