Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाटक से बताया भगत सिंह का जीवनचरित

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2013 05:02 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, हरियाना

    पंजाबी विकास मंच व प्रेस क्लब हरियाना ने शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस को समर्पित कल्लर खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल हरियाना में शहीद भगत सिंह के जीवन से संबंधित दविंदर दमन का लिखा नाटक छिपण तों पहल्यां सर मार्शल स्पो‌र्ट्स स्कूल बैंस अवान के विद्यार्थियों ने खेला। इस प्रोग्राम का आगाज प्लेबैक सिंगर (फिल्म इंकलाब) हीरा सिंह के इंकलाबी गीतों से किया गया। विद्यार्थी कलाकारी ने इस नाटक से यह पैगाम दिया की शहीद भगत सिंह केवल सिर पर पीली पगड़ी पहन हाथ में पिस्तौल पकड़ने वाला नौजवान ही नहीं ही नहीं था बल्कि देश की आजादी व समाजिक, आर्थिक व बराबरी वाले समाज स्थापना के लिए खुद समकालीन समय की अलग-अलग प्रगतिशील लहरें समाजिक, आर्थिक व राजसी मामलो का गंभीरता से अध्यन करने वाला बौधिक इंकलाबी नौजवान था। वह वे इंसान था जिसने मौजूदा सरमायदारी पक्षीय ब्रिटिश हकूमत के खात्मे के लिए इंकलाबी रास्ता तैयार करते हुए अपने वतन की बेहतरी के लिए जान तक कुर्बान कर दी। इस नाटक के बाद वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह व उनके साथियों की सोच वाले समाज के सृजन के लिए देश के प्रगतिशील नौजवानों व विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर देश की आर्थिक समाजिक व राजसी मसलों के लिए अपनी समस्या व शक्ति को प्रगति की ओर लगाना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरजिंदर सिंह, सरमारशल एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन रजिंद्र सिंह मार्शल, प्रिंसिपल परमजीत सिंह, डा. जसपाल, कुलवंत सिंह मारशल, हैडमास्टर अमनदीप शर्मा, सर्बजीत सिंह कंग, राजेश अरोड़ा, रविंद्र काहलों, हरजीत सिंह, शिवराज कौर, अमनदीप कौर, चरणजीत कौर आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर