पत्नी रूठकर मायके गई तो पति ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम
पत्नी रूठकर मायके गई तो पति परेशान रहने लगा। आखिरकार एक दिन उसने फंदा लगा दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
जेएनएन, बटाला (गुरदासपुर)। पत्नी रूठकर मायके क्या गई कि पति परेशान रहने लगा। वह अपनी परेशानी किसी से बयां भी नहीं कर पाया। इस दुख में उसने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। मृतक युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी, सास व साली के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है।
थाना श्रीहरगोबिदरपुर के तहत गाव बहादुरपुर रजोआ निवासी बलजीत कौर पुत्र सुखविदर सिह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे संदीप सिह (28) की शादी दो साल पहले जगदीप कौर पुत्र जगजीत सिह निवासी संतनगर कादियां के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगा।
पढ़ें : प्रोफेसर साहब कालेज की क्लर्क के साथ थे होटल में, रेड पड़ी तो उड़ा चेहरे का रंग
इसी दौरान उसकी पत्नी एक दिन रूठकर मायके चली गई। इसके बाद उसे ससुराल परिवार धमकियां देने लगा। इससे परेशान होकर उसने अपने कमरे में लगे पंखे के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी शिकायत पर उसकी पत्नी जगदीप कौर, सास सुरिंदर कौर तथा साली लवप्रीत कौर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।