आकाशवाणी उदयपुर के मुशायरे में छाए रहबर
संवाद सहयोगी, पठानकोट
आकाशवाणी उदयपुर की ओर से 47वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय मुशायरा का आयोजन शिरोमणि उर्दू साहित्यकार पंजाब राजेन्द्र नाथ रहबर की अध्यक्षता में किया गया।
इस कार्यक्रम में देश भर से आए हुए शायरों ने अपने-अपने कलाम प्रस्तुत किए गए। आकाशवाणी उदयपुर के उपमहानिदेशक माणिक आर्य को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपमहानिदेशक माणिक आर्य ने कहा कि राजेन्द्र नाथ रहबर उर्दू जूना की जो खिदमत कर रहे है व प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि रहबर की शायरी में ताजगी का आनंद है। रहबर ने माणिक की फरमाइश पर एक शायरी पेश की। इस मौके पर श्याम सुंदर, सुरेन्द्र आदि ने अपने कलाम पेश किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।