Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पठानकोट-दिल्ली ट्रेन का धारीवाल में ठहराव आज से

    By Edited By:
    Updated: Wed, 04 Dec 2013 01:56 AM (IST)

    प्रतिनिधि, गुरदासपुर : पठानकोट से चलकर दिल्ली जाने वाली दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस गाड़ी 14037 अप व 14038 का ठहराव अब धारीवाल में भी होगा। क्षेत्रीय सांसद एवं पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा बुधवार की सुबह 7.50 पर इस गाड़ी को ठहराव के बाद हरी झंडी देकर धारीवाल से रवाना करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्णनीय है कि इस गाड़ी का ठहराव धारीवाल में करने की देर से मांग धारीवाल वासियों की ओर से देर से की जा रही थी। सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने अपने प्रयासों से इसका ठहराव धारीवाल भी करवा दिया है। धारीवाल दौरे के दौरान बाजवा वरिष्ठ कांग्रेस नेता बरिंदर सिंह छोटेपुर के आवास पर पत्रकारों से बातचीत भी करेंगे। वह दोआबा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में दोपहर 12 बजे मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती चरणजीत कौर बाजवा भी समारोह में उपस्थित होंगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर