चीफ जस्टिस ने किया बांध परियोजना का दौरा
संवाद सहयोगी, जुगियाल : शनिवार को पठानकोट की न्यू कोट कांप्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोट के माननीय चीफ जस्टिस संजय किशन कौल सांय करीब छह बजे रणजीत सागर बांध परियोजना के कमेटी रूम मे पंहुचे। शनिवार की रात कमेटी कांप्लेक्स में ठहरने के बाद रविवार सुबह माननीय चीफ जस्टिस के अपने परिवार और अन्य जजों की टीम के साथ रणजीत सागर बांध परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान शहीद हुए 300 कर्मचारियों को शहीदी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने रणजीत सागर बांध परियोजना के पावर हाउस का दौरा कर पावर हाउस और रणजीत सागर बांध परियोजना पर बनी गैलरियों के बारे में पूर्ण रूप मे जानकारी हासिल की।
इस मौके पर उन्होंने रणजीत सागर बांध परियोजना की विशाल झील का नजारा लिया। सुरक्षा की दृष्टि से झील की किश्तियों में प्रशासन की ओर से पूरे इंतजाम किए गए। इस मौके पर उन्होंने प्रकृति की गोद में बसे रणजीत सागर बांध परियोजना स्थल की तारीफ की। उनके साथ पंजाब हरियाणा हाईकोट के जज अमोल रतन सिंह , जिला सेशन जज पठानकोट जेएस संधू, अभियंता रोशन लाल मित्तल, डीएसपी मनोज कुमार, एसएचओ भारत भूषण, राजेश कंडा, एसडीओ दियाल सैनी, एई मदन लाल के अलावा अन्य मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।