Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे क्रासिंगों पर हादसों में कमी : चौबे

    By Edited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2012 04:42 PM (IST)

    विजय शर्मा, फिरोजपुर

    नार्दर्न रेलवे ने मानव रहित रेल क्रासिंग पर होने वाले हादसों के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए शुरू की गई मोबाइल एसएमएस सेवा के बाद हादसों में भारी गिरावट आने का दावा किया है। दिल्ली हेडक्वार्टर की ओर से शुरू की गई इस योजना के तहत फिरोजपुर, अंबाला, दिल्ली व कुछ अन्य रेल मंडलों के तहत पड़ते जिलों व क्षेत्रों के लोगों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। यह जानकारी फिरोजपुर मंडल के डीआरएम विश्वेश चौबे ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि इस योजना को एसएमएस जागरूकता सेवा का नाम दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि योजना लागू होने के बाद से हादसों में करीब साठ प्रतिशत की कमी आंकी गई है। फिलहाल यह योजना केवल उन्हीं जिले मे शुरू की गई है जिनमें 26 या उससे अधिक मानव रहित रेलवे क्रासिंग हैं।

    उन्होंने बताया कि योजना के तहत नार्दर्न रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी द्वारा प्रतिदिन अकेले पंजाब के सात लाख लोगों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं, जबकि ऐसे ही एसएमएस नार्दर्न के अन्य मंडलों के लोगों को भी भेजे जा रहे हैं। इस सेवा की सबसे बड़ी बात यह है कि यह एसएमएस आपके मोबाइल फोन में प्रात: सात बजे तक भेज दिया जाता है, जिसमें लिखा होता है कि मानव रहित फाटक को पार करने से पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

    उन्होंने बताया कि इसके अलावा फिरोजपुर रेल मंडल के सेफ्टी विभाग द्वारा कई अन्य तरीकों से भी गांव में रहने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में प्राइवेट तथा सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों को मानव रहित रेलवे क्रासिंग को पार करते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए, की जानकारी भी दी जा रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर