Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि अधिग्रहण पर ट्रस्ट की डीसी संग बैठक

    By Edited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2013 07:53 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का

    सरकारी एमआर कालेज के संस्थापक सेठ मुंशीराम अग्रवाल द्वारा शिक्षा प्रसार के लिए दान में दी फ्रीडम फाइटर रोड पर स्थित 16.38 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उस पर कालोनी काटने के नगर सुधार ट्रस्ट के नोटिस पर कालेज ट्रस्ट हरकत में आया है। कालेज ट्रस्ट द्वारा इस बारे में नगर सुधार ट्रस्ट के प्रशासक एवं डिप्टी कमिश्नर डा. बसंत गर्ग से उक्त नोटिस बारे जानकारी मांगी। इस पर डीसी डा. गर्ग ने मंगलवार देर शाम को अपने कार्यालय में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की बैठक बुलाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ सुरेंद्र आहूजा ने बताया कि ट्रस्ट ने डीसी डा. गर्ग से अधिग्रहण किन शर्तो पर किया जा रहा है, की जानकारी मांगी। डीसी ने उन्हें योजना के बारे में बताया। लेकिन ट्रस्ट के किसी भी सदस्य ने इस बात पर फिलहाल सहमति नहीं दी है। सभी सदस्यों ने नोटिस में अधिग्रहण के विरोध में मांगे गए एतराज दर्ज करवाने का ही मन बनाया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर