Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उड़ता पंजाब' को मिली 'दौड़ता पंजाब' से चुनौती, मिनी मैराथन में दौड़े हजारों युवा

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Sep 2017 01:33 PM (IST)

    वीरवार को पंजाब पुलिस की मिनी मैराथन में दो हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। मैराथन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से शुरू हुई।

    'उड़ता पंजाब' को मिली 'दौड़ता पंजाब' से चुनौती, मिनी मैराथन में दौड़े हजारों युवा

    जेएनएन, फाजिल्का। वर्ष 2016 में तत्कालीन अकाली-भाजपा सरकार की राजनीतिक नींव हिलाने वाले 'उड़ता पंजाब' को अब कांग्रेस के कार्यकाल में 'दौड़ता पंजाब' से चुनौती मिल रही है। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 28 सितंबर को पंजाब पुलिस ने मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 2 हजार से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मिनी मैराथन वीरवार को फाजिल्का की पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से सुबह 9 बजे शुरू हुई और बॉर्डर रोड पर आसफवाला में स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुई। फाजिल्का पुलिस की ओर से करवाए जा रहे इस आयोजन में डीसी ईशा कालिया ने झंड़ी दिखाकर मैराथन को रवाना किया।

    यह भी पढ़ें: पराली पर किसानों के गुस्से को लेकर वित्त मंत्री जेटली से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर

    मिनी मैराथन में दौड़ते युवा।

    इस दौरान डीसी सुमित जरंगल, एसएसपी डॉ. केतन पाटिल, गुरप्रीत घुग्गी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर शहीद-ए-आजम को श्रद्धांजलि दी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन जा रहा है। 

    मिनी मैराथन के दौरान शुरूआती प्वाइंट पर दम भरते युवा।

    बता दें, दौड़ता पंजाब मैराथन में भाग लेने के लिए 3000 से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया था।  मैराथन में पहले स्थान पर रहने वाले युवा को हीरो हांडा मोटरसाइकिल, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 11,000 रुपये व तीसरे स्थान पर रहने वाले युवा को 5100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: स्कूल की छात्रा का अपहरण करने आया था युवक, चंगुल से छुटकर दौड़ी बहादुर बच्ची