Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की खुदकुशी के लिए केंद्र सरकार जिम्‍मेदार: जाखड़

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 05:31 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि देश के सभी राज्‍यों में किसान आत्‍महत्‍या कर रहे हैं। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्‍मेदार है।

    किसानों की खुदकुशी के लिए केंद्र सरकार जिम्‍मेदार: जाखड़

    जेएनएन, अबोहर। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि पूरे देश में किसानों द्वारा आत्‍महत्या करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार सीधे तौर पर जिम्मेवार है। नरेंद्र मोदी सरकार को चुनावी वर्ष का इंतजार किए बिना किसानों के लिए बड़े राहत का एलान करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने यहां पत्रकारों से बातचीत यहां कहा कि देश मेंं किसानों की हालत बदतर है और वे कर्ज से दबे हुए हैं।  कर्ज से परेशान किसान पूरे देश में आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस बारे में कोई कदम नहीं उठा रही है। मोदी सरकार इस अोर ध्‍यान नहीं दे रही है।

    उन्‍होंने कहा कि माेदी सरकार शायद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शायद सोच रहे हैं कि चुनाव निकट आएं और वह किसानों के कर्ज माफी का एलान करें, ताकि अगले चुनाव में इसका फायदा मिल सके।

    यह भी पढ़ें: सीपीएस नियुक्ति के लिए कानून बनाने की तैयारी में पंजाब सरकार

    जाखड़ ने कहा कि ऐसी सोच उचित नहीं है। प्रधानमंत्री अभी से किसानों को कर्ज से राहत देने का एलान करें। जाखड़ ने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने सौ दिन में ही किसानों के हित के लिए बड़े फैसले लिए हैं। केंद्र सरकार को भी इसका अनुसरण करना चाहिए।

    उन्‍होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे माल के घटे दामों से केंद्र सरकार को नाै लाख करोड़ की बचत हुई है। ऐसे में इसका लाभ आम लाेगों को भी मिलना चाहिए। डीजल के दाम घटने से किसानाें को भी फायदा होगा और उनकी खेती पर लागत कम होगी।

    यह भी पढ़ें: लंगर पर भिड़े सुखबीर और मनप्रीत बादल, लपेटे में भाभी हरसिमरत भी