Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है फिल्म 'बाइलारस'

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 30 Sep 2017 05:51 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ : किसान व परिवारिक रिश्तों पर आधारित पंजाबी फिल्म 'बाइलारस'

    पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है फिल्म 'बाइलारस'

    संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ : किसान व परिवारिक रिश्तों पर आधारित पंजाबी फिल्म 'बाइलारस' का निर्माण कर हमने प्रयोग किया है। रशिया से लाए एक ट्रैक्टर की कहानी नहीं, बल्कि एक किसान और उसके साथ जुड़े हालातों का प्रतिनिधित्व करती है। यह विचार पंजाबी फिल्म अभिनेता व निर्माता बीनू ढिल्लों ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रकट किए। प्रमोशन के दौरान अभिनेता देव खरोड़ विशेष तौर से मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता ढिल्लों ने बताया कि 39 दिनों में मुकम्मल हुई इस फिल्म का लगभग पांच करोड़ का बजट है। फिल्म की शू¨टग पटियाला के गांव छीटांवाला, चोरवाला और शिमला में की गई। इस फिल्म में निर्मल ऋषि के अलावा हीरोइन प्राची तेहलन ने मुख्य भूमिका निभाई है। बतौर निर्माता यह मेरी पहली फिल्म है। निगेटिव रोल कर रहे देव खरोड़ ने बताया कि उन का इस फिल्म में अलग रोल है, जो व्यक्ति अपनी कभी हार नहीं मानता है। उन्हें इस फिल्म से बहुत उम्मीद है। प्रमोशन के दौरान बन्नी चीमा और हरप्रीत ¨प्रस खास तौर से मौजूद रहे।