भगवंत मान फिर फंसे मुश्किल में, सरेआम बदसलूकी करने पर केस दर्ज
आप सांसद भगवंत मान एक और मुसीबत में फंस गए हैं।जनसभा में मीडियाकर्मियों से बदसलूकी के मामले में बस्सी पठानां थाने में मान व आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फतेहगढ साहिब, [वेब डेस्क]। आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत सिंह ने एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ बस्सी पठानां में रैली के दौरान मीडिया कर्मियों से बदसलूकी करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। थाना बसी पठानां में दर्ज मामले में उनके कई समर्थकों का भी नाम है।
बता दें, शुक्रवार को फतेहगढ़ साहिब में जनसभा के दौरान मान ने मीडियाकर्मियों को उनकी सभा से जाने को कहा। इसके बाद कुछ आप कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों को भगाने के लिए हाथापाई की। इस दौरान कई के कैमरे भी टूट गए। गत दिवस मामले में मीडियाकर्मी एसएसपी से भी मिलने पहुंचे।
पढ़ेंः आप ने पंजाब कन्वीनर छोटेपुर को हटाया, कमेटी करेगी रिश्वतखोरी की जांच
एसएसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की थी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज किया गया है। मामले में कांग्रेस, शिअद के नेता भी मीडियाकर्मियों के पक्ष में उतर आए थे। उन्होंने मामले में प्रदर्शन किया और मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।