दो महिलाओं से 12 ग्राम हेरोइन बरामद
जेएनएन, मोगा थाना फतेहगढ़ पंजतूर की पुलिस ने गाव दौलेवाला निवासी दो महिला तस्करों से 12 ग्राम ह ...और पढ़ें

जेएनएन, मोगा
थाना फतेहगढ़ पंजतूर की पुलिस ने गाव दौलेवाला निवासी दो महिला तस्करों से 12 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एक महिला पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गई, जबकि एक महिला को पुलिस ने काबू कर लिया। काबू की आरोपी महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने उस समेत उसकी साथी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अधीन केस दर्ज कर मामले की जाच शुरू कर दी है।
जाच अधिकारी एएसआई हरी सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि
पूरन कौर उर्फ पूरो और मलकीत कौर उर्फ कीतो निवासी गाव दौलेवाला मायर नशा तस्करी करने की आदी हैं। पुलिस ने आरोपी महिलाओं की रेकी करते मंगलवार की शाम करीब सवा सात बजे गाव मंदर में दोनों आरोपी महिलाओं को काबू कर लिया। दोनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने उनसे छह-छह ग्राम कुल 12 ग्राम हेरोइन बरामद कर ली। इस दौरान मलकीत कौर मौके से फरार होने में सफल हो गई, जबकि पूरन कौर को काबू कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।