Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार वर्षो में 10 हजार बेरोजगारों दिया लोन : विजय सांपला

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2012 06:22 PM (IST)

    Hero Image

    हमारे सहयोगी, जैतो : 'गत चार वर्षाें में करीब 10000 बेरोजगार व्यक्तियों को अपना रोजगार चलाने के लिए लगभग 80 करोड़ रूपये का लोन दे चुके है तथा इसके लिए करीब 20 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की जा चुकी है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बात पंजाब खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के चेयरमैन विजय सापला ने मार्केट कमेटी के उपचेयरमैन शाम लाल गोयल के निवास पर प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारी सभी योजनाएं उन घरेलू व लघु उद्योगों के लिए है जिनमें किसी न किसी वस्तु का निर्माण होता हो जैसे मोमबत्ती बनाना, डिब्बे बनाना, माचिस की तीली, प्लास्टिक की वस्तुएं बनाना इत्यादी। सरकार की इन विभिन्न स्कीमो में 25 लाख रुपये तक का बैंक के माध्यम से निवेश किया जा सकता। बेरोजगार लोगों को रोजगार देना ही हमारा उद्देश्य है। इसके अलावा सर्विस सेक्टर में काम करने वालों जैसे विद्युत क्षेत्र, आटो क्षेत्र ब्यूटी पार्लर आदि के लिए भी हमारे पास कई योजनाएं है।

    इस अवसर पर शाम लाल गोयल ने कहा कि जल्द ही पंजाब खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड इन योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

    इस अवसर पर बीजेपी नेता भीमसैन मड़ाकिया, हरगोबिन्द गोयल, राज्य कन्वीनर इनवेस्टर सेल संदीप शर्मा टोनी, पूर्व मंडल जिला अध्यक्ष सुभाष गोयल, मुकेश बिन्दल, प्रवीन गोयल व अन्य व्यक्ति मौजूद थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर