Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गठबंधन के कार्यकाल में अभूतपूर्व विकास'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2011 05:08 PM (IST)

    हमारे सहयोगी, फरीदकोट

    अकाली-भाजपा गठबंधन ने चुनावी घोषणापत्र में किए वायदे पूरे किए हैं। उक्त बातें सोमवार को जैतो में 1.50 करोड़ की लागत से तैयार नए मार्केट कमेटी दफ्तर के उद्घाटन समारोह में सासद बीबी परमजीत कौर गुलशन ने किया।

    इस दौरान मार्केट कमेटी जैतो के चैयरमैन रणजीत सिंह औलख, उपाध्यक्ष शामलाल गोयल व मार्केट कमेटी सदस्यों ने सासद बीबी परमजीत कौर गुलशन, डा रूपिंदर गिल, शिअद के सीनियर मीत प्रधान व क्षेत्रीय प्रभारी गुरदेव सिंह बादल, एसजीपीसी सदस्य सुखदेव सिंह बाठ, एसडीएम जैतो उपमडंल वरिंदर कुमार शर्मा, सीनियर अकाली नेता व पार्षद यादविंदर सिंह जैलदार, पंचों, सरपंचों व अन्य लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिअद के क्षेत्रीय प्रभारी गुरदेव सिंह बादल ने कहा कि हर गाव में विकास के लिए हर संभव ग्राट दी जा चुकी है। अगर जरूरत होगी तो और ग्राट दी जाएगी। शहर के विकास कार्यो के लिए पिछले पाच वर्षो में 3 करोड़ से उपर की ग्राट आ चुकी है। विकास कार्य प्रगति पर है। कई वर्षो से अधर में लटकी शहर जैतो की तहसील कांप्लेक्स की इमारत पर 2 करोड़ खर्च कर लगभग तैयार कर लिया गया है। इसे जनवरी 2011 में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। लोगों ने सासद बीबी परमजीत कौर गुलशन का घ्यान शहर की सबसे बड़ी समस्या मुक्तसर रोड के रेलवे फाटक की तरफ दिलाया। इस फाटक की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलवाने के लिए ओवरब्रिज या अंडर ब्रिज की माग को प्रमुखता से उठाया। सासद बीबी परमजीत कौर गुलशन व शिअद के क्षेत्रीय प्रभारी गुरदेव सिंह बादल ने जैतो मार्केट कमेटी के नए दफ्तर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीनियर अकाली नेता भीमसेन जिंदल, पार्षद राकेश कुमार, मुकंद सिंह सरावा, प्रधान सिंह मक्कड़, विक्की बराड़, किसान यूनियन लक्खोवाल के जिला प्रधान गिंदर सिंह, भूषण रोमाना, सतपाल बासल, भाजपा के मंडल प्रधान भीमसेन मढाकिया, चन्द्रशेखर सुरी, योगेश बासल, रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब से सोनू वर्मा, कच्चा आढ़तीया एसोसिएशन सदस्य तथा अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर