हजारों ने किया सूर्य नमस्कार
जागरण संवाददाता, फरीदकोट, कोटकपूरा : जिले के स्कूलों में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती को समर्पित सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद सार्धशति समारोह समिति ने फरीदकोट के जैन स्कूल में और कोटकपूरा लाला लाजपत पार्क में बड़े स्तर कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार क्रिया के अलावा स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
स्थानीय जैन स्कूल में संस्था के पदाधिकारी डा. दीपक गोयल, सुरेंद्र गेरा व तीर्थ वर्मा ने बताया कि महावीर जैन स्कूल, गुरु तेग बहादुर स्कूल, विश्वकर्मा स्कूल, बलबीर स्कूल आदि के बच्चों ने सूर्य नमस्कार प्रक्रिया में भाग लिया। इसके अलावा सभी स्कूलों में बच्चों को सूर्य नमस्कार आसन कराया गया। इस मौके पर गीता गेरा, नीना गुप्ता, एसके मदान व तरसेम कुमार आदि हाजिर थे।
उधर, कोटकपूरा के लाला लाजपत राय पार्क में स्वामी विवेकानंद शताब्दी समारोह समिति की लोकल ब्रांच ने आयोजन कराया। जिसमें ऋशी हाई स्कूल, इश्यू माडल स्कूल, केशव विकास स्कूल, अशोका माडल स्कूल, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदि के बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर प्रिंसिपल सुमन शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में भारत की पहचान एक बौद्धिक देश के रूप में स्थापित की। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी मुहिम शुरू की। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान प्रवीण गुप्ता, संघ के कार्यवाह सुनील मित्तल, मनीष कुमार, सतपाल अरोड़ा, हरबंस लाल शर्मा, संदीप अरोड़ा, बाल किशन मित्तल, छिंदर पाल, एमपी मोंगा, प्रदीप गुप्ता, जगदीश टिंका आदि हाजिर थे। इस मौके पर शनिदेव लंगर समिति की और से विद्यार्थियों को फल व बिस्कुट बांटे गए।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।