Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा में एसवाईएल मामले पर हंगामा, कांग्रेस विधायक निलंबित

    पंजा विधानसभा में वीरवार को फिर एसवाईएल नहर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। इस कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्‍थगित हुई। बाद में विधानसभा अध्‍यक्ष ने सदन में मौजूद का्ंग्रेस के सभी विधायकों काे आज की कार्यवही के लिए निलंबित कर दिया।

    By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Thu, 10 Mar 2016 04:22 PM (IST)

    चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में वीरवार को भी जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांगग्रेस के विधायकों ने नारबाजी शुरू कर दी और बेल में आ गए। जवाब में अकाली दल के विधायकों ने भी नारे लगाए। इस कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के विधायकों को आज की कार्यवाही की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को सदन की कायर्वाही श्ाुरू होने पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सतलुज यमुना लिंक नहर (एसवाईएल नहर) और पानी के मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश्ा किया। कांग्रेस विधायकों ने इस प्रस्ताव में संशोधन की मांग की और हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायकों ने नोरबाजी शुरू कर दी और बेल में आ गए। इसके जवाब में अकाली दल और भाजपा के विधायकों ने भी नारेबाजी करने लगे। इससे सदन की कार्यवाही पूरी तरह ठप हो गई।

    विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार निर्देश के बावजूद जब विधायक शांत नहीं हुए तो सदन की कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी गई। इसके बाद एक बजे कार्यवाही शुरू होते ही हालात पहले की तरह ही हो गए। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही फिर 1.20 बजे तक स्थगित कर दी,लेकिन1.20 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

    इस दौरान मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि यह जल विवाद कांग्रसे की देन है। उन्होंने कांग्रेस विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि वह इसे साबित कर देंगे। यदि वह इसे साबित नहीं कर सके तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे और वह यह साबित कर देते हैं तो ये (कांग्रेस विधायक) इस्तीफा देने की घोषणा करें। इस पर सदन में तेज हंगामा श्ाुरू हो गया। इसके बाद कार्यवाही फिर 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

    इसके बाद,विधानसभा अध्यक्ष ने नेता विपक्ष व कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सुनील जाखड़ और राजिंदर कौर भट्टल को बातचीत के लिए अपने कक्ष में बातचीत के लिए बुलाया। इसके बाद 1.40 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई।

    इस दाैरान स्पीकर के आसन के सामने नारेबाजी करने के लिए कांग्रेस के दो विधायकाें काे सदन की आज की बाकि कार्यवाही के लिए निलंबित कर दिया गया। उनके निलंबन का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री मदन मोहन मित्तल ने पेश किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 2.20 बजे तक स्थगित कर दी गई। 2.20 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी कांग्रेस विधायकों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में उस समय मौजूद कांग्रेस के सभी विधायकों को आज की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।