Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की रस्में रोक वकील ने वीसी के जरिये की बहस, मुवक्किल को छुड़ाया; फिर दुल्हन ले गए

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 01 Nov 2020 09:37 AM (IST)

    वकील की शादी थी। डोली विदाई की रस्म चल रही थी। उसी समय वकील के मुवक्किल की कोर्ट में पेशी थी। वकील ने वीसी के जरिये हाई कोर्ट में मुवक्किल की पैरवी की ...और पढ़ें

    Hero Image
    वकील लुपिल गुप्ता की शादी की फोटो। फेसबुक

    चंडीगढ़ [दयानंद शर्मा]। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) एक युवा अधिवक्ता लुपिल गुप्ता ने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता की अनूठी मिसाल पेश की है। रात उनका विवाह हुआ। सुबह दुल्हन को विदा कराकर ले जाना था। दूसरी तरफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में उनके मुवक्किल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई थी। अधिवक्ता ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पहले अपने मुवक्किल की याचिका पर बहस की। उसे अग्रिम जमानत दिलाई, फिर दुल्हन की विदाई हुई। पीठ ने भी अधिवक्ता के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुपिल गुप्ता के मुवक्किल बठिंडा निवासी अंग्रेज सिंह के खिलाफ बठिंडा के फूल पुलिस स्टेशन में मई 2019 में एफआइआर दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया। कुछ दिन पहले अंग्रेज को पता चला कि पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है तो उसने अग्रिम जमानत याचिका दायर की। उसके अधिवक्ता लुपिल गुप्ता ने दलील दी कि एफआइआर दर्ज होने 17 माह बाद भी पुलिस ने चार्जशीट नहीं दायर की। इसलिए याची को नैसíगक रूप से जमानत का अधिकार है।

    28 अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के वकील ने सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया, लेकिन याची के वकील लुपिल गुप्ता ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह सुबह से सुनवाई के इंतजार में बैठे हैं। कल रात ही उनकी शादी हुई है और डोली की सुबह की रस्म अभी केस की सुनवाई के बाद होनी है। उनके वीडियो कान्फ्रेंस में होने के कारण सुबह की रस्में रुकी हुई हैं, जो सुनवाई के बाद होंगी। यह सुनने के बाद हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा ने लुपिल को पहले सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं और फिर उनसे सहमति जताते हुए उनके मुवक्किल को स्वत: जमानत (डिफाल्ट बेल) का हकदार माना।

    यह भी पढ़ें : अच्छी खबर... अब सेवानिवृत्ति के दिन से ही मिलेगी EPFO से पेंशन, हिसार का कर्मचारी बना पहला लाभार्थी

    यह भी पढ़ें : हिसार के एक स्कूल में छात्र से टीचर तक सब कुछ फर्जी, जुर्माना मात्र एक लाख, हाई कोर्ट ने दिए विस्तृत जांच के आदेश

    यह भी पढ़ें : हरियाणा के सुलतान का एक और प्रयोग, हल्दी की खेती से संकट का हल, करक्युमिन से कोरोना पर वार

    यह भी पढ़ें : Farmer's Agitation: पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बंद, कच्चे माल की कमी से संकट में इंडस्ट्री