Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखबीर बोले, मेंटल हो गई है केजरीवाल की टीम

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2016 06:16 PM (IST)

    बसपा नेता बलदेव खैहरा को पार्टी में शामिल कराने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने केजरीवाल की टीम को मेटल बताया।

    जेएनएन, चंडीगढ़ : शिअद प्रमुख व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की टीम पूरी तरह से मेंटल हो चुकी है। यहां शिअद कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुखबीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिखों की विरोधी है। उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारे को तोडऩे का भी प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक बलदेव खैहरा ने शिअद में शामिल होने की घोषणा की। खैहरा की दोआबा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है। सुखबीर ने कहा कि खैहरा के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को दोआबा क्षेत्र में और मजबूती मिलेगी।

    ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की होगी खून व मूत्र की औचक जांच

    कुरान शरीफ बेअदबी मामले पर सुखबीर ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए कुछ लोगों ने घिनौना काम किया है। मामले के दोषी को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

    पढ़ें : केंद्र का काम मोदी विदेश घूमते रहें और केजरीवाल को तंग करते रहें : केजरीवाल