Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में सिखों का गुस्‍सा और भड़का, सड़क यातायात ठप

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2015 02:03 PM (IST)

    पंजाब में श्रीगुरुग्रंथ साहिब के स्‍वरूपों से बेअदबी के खिलाफ सिखों का आक्रोश भड़क गया है। रविवार को भी प्रदेश के वि‍भिन्‍न स्‍थानों पर धरना व प्रदर्शन जारी हैं। सिख संगठनों के सदस्‍यों ने सड़कों पर धरना देकर यातायात ठप कर दिया।

    Hero Image

    चंडीगढ़। पंजाब में श्रीगुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों से बेअदबी के खिलाफ सिखों का आक्रोश भड़क गया है। रविवार को भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर धरना व प्रदर्शन जारी हैं। सिख संगठनों के सदस्यों ने सड़कों पर धरना देकर यातायात ठप कर दिया। तरनतारन, मोगा, अमृतसर, पटियाला, मानसा, पटियाला सहित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर सड़क यातायात ठप कर दिया। कई जगह तनाव का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में हरीके वाटर हेड के ब्रिज जमा सिख प्रदर्शनकारी।

    तरनतारन में हरीके वाटर हेड के पास सिख जत्थेबंदियों ने प्रदर्शन किया आैर सड़क पर धरना देकर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। अमृतसर में भी सिख संगठनों के सदस्य सड़काें पर उतर आए। उन्होंने अमृतसर-बटाला रोड जाम कर दिया। न्यू अमृतसर में भी सिख सड़कों पर धरना दे रहे हैं।

    जालंधर-कपूरथला मार्ग पर धरना देकर बैठे सिख प्रदर्शनकारी।

    पटियाला में भी सड़क यातायात ठप है। पटियाला के घनौर इलाके में सिख संगठनों के सदस्य सड़क पर धरना देकर बैठ गए। टियाला में खंडा चौक पर सिख संगठनों सदस्यों ने सड़क यातायात ठप कर दिया है। मानसा में सिख संगठनों ने जमा लगा दिया है। बठिंडा-सुनाम मार्ग पर जाम लगा दिया है। जालंधर में सिखों ने जालंधर-कपूरथला मार्ग जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-फगवाड़ा मार्ग को भी जाम कर दिया है।

    दूसरी आेर, प्रदेशभर में सड़क यातायात जाम होने के कारण अमृतसर के गुरु नानकदेव विश्वद्यालय में आयोजित हाेनेवाले क्षेत्रीय युवा महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है। इसकी शुरूआत रविवार से होने वाली थी।

    न्यू अमृतसर में सड़क पर जाम लगाते सिख प्रदर्शनकारी।

    मोगा में भी लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़काें पर धरना दे रहे हैं। सड़कों पर जाम लगाए जाने से यातायात ठप पड़ा है। बस व अन्य वाहन नहीं चलने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है। लुधियााना, फगवाड़ा में भी सिख जत्थेबंदियों ने जाम लगाया।