सिद्धू ने विधानसभा में 'आप' पर साधा निशाना, बोले- केजरीवाल एे की होया तेरे नाल
पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजाेत सिंह सिद्धू का अपना ही अंदाज है और इसी अंदाज में उन्होंने पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमले किए।
चंडीगढ़, [कैलाश नाथ]। ल्रगता है कि आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व तालमेल नहीं होने का 'रंज' नवजोत सिंह सिद्धू को अभी भी है। सिद्धू ने विधानसभा में आम आदमी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने केजरीवाल पर जमकर तंज कसे और पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की हार के लिए उन पर जुमल कसे। उन्होंने आप के जीत के दावे की चर्चा करते हुए कहा, केजरीवाल ऐ की होया तेरे नाल।
सिद्धू ने अपने ये तेवर उस समय दिखाए जब विधानसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राज्यपाल के अभिभाषण पर इसी सत्र में बहस की मांग कर रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने बहस करवाने की बात को स्वीकारा लेकिन अगले सत्र में, लेकिन आप के विधायक इस मानने को तैयार नहीं हुए। इस पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू ने आम आदमी पार्टी पर हमले किए। उन्होंने कहा, ' अभी तो सरकार का काम शुरू नहीं हुआ है तो बहस किस बात की। सरकार को कामकाज तो शुरू करने दो फिर जो मर्जी बहस कर लेना।'
यह भी पढ़ें: अाप ने पंजाब विधानसभा में दिखाए तेवर, सदन से किया वाकआउट
सिद्धू यही पर नहीं रुके। उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अौर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा 'पहले अाप की ओर से आवाज आती थी केजरीवाल सारा पंजाब तेरे नाल और अब आवाज आती है केजरीवाल ऐ की होया तेरे नाल।'
बता दें, पंजाब विधान सभा चुनाव से नवजोत सिंह सिद्धू की आम आदमी पार्टी में शामिल होने की बात जोरों पर थी। आप ने उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर भी दिया था लेकिन सिद्धू कह रहे थे कि आप प्रमुख यह बताएं कि सीएम कौन होगा। इस पर दोनों की बात टूट गई थी। इसके बाद से सिद्धू लगातार केजरीवाल पर हमले कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राणा केपी चुने गए पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष
सोमवार को जैसे ही आप विधायक सुखपाल खैहरा ने पंजाब के मुद्दों का हवाला देते हुए चालू सत्र में ही बहस की मांग रखी और सभी विधायक सीट से खड़े हो गए तो सिद्धू मौका नहीं चूके। सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा 'हक देना या न देना लोगों का काम है, लोगों ने हमें हक दिया है।' सिद्धू ने आप विधायकों को घेरते हुए कहा, 'बहस करेंगे और ठोक कर बहस करेंगे। पहले सरकार को अपना काम-काज तो संभालने दो।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।