Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतंजलि का रेस्‍तरां बिजनेस में भी कदम, चंडीगढ़ के पास खोला पौष्टिक रेस्‍टोरेंट

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 09:21 AM (IST)

    चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में स्‍वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि के नाम पर रेस्‍टोरेंट खोला गया है। पौष्टिक रेस्‍टोरेंट नाम से यह पूरी तरह से शाकाहारी है।

    पतंजलि का रेस्‍तरां बिजनेस में भी कदम, चंडीगढ़ के पास खोला पौष्टिक रेस्‍टोरेंट

    जेएनएन, चंडीगढ़। याेग गुरु स्‍वामी रामदेव की कंपनी ने अब रेस्‍टोरेंट बिजनेस में भी कदम रख दिया है। चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में पतंजलि का 'पौष्टिक रेस्‍टोरेंट' नाम से रेस्‍टोरेंट खोला गया है। यह पूरी तरह से शाकाहारी रेस्‍टोरेंट है और अौर इसे बेहद आधुनिक रूप दिया गया है। यह रेस्‍टोरेंट कई दिनों से चल रहा है। हालांकि इसका अभी औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह रेस्‍टोरेंट जीरकपुर के बलटाना में खुला है। यह एक होटल के अंदर में खाेला गया है। यह होटल बलटाना क्षेत्र के कलगीधर इनक्‍लेव में है। रेस्‍टोरेंट में इसमें स्‍वामी रामदेव और आचार्य बाल‍किशन की तस्‍वीर के साथ उनके संदेश भी लगे हुए हैं। रेस्‍टोरंट के साथ ही पतंजलि प्रोडक्‍ट का स्‍टोर भी है।

    यह भी पढ़ें: कनाडा के रक्षा मंत्री सज्जन के पंजाब दौरे में गाड़ी पर नहीं होगी कोई बत्ती

     रेस्‍टोरेंट में शाकाहारी व्‍यंजन ही परोसे जाएंगे और यह पतंजलि के रंग में रंगा नजर आ रहा है। रेस्‍टोरेंट के प्रबंधकों का दावा है कि यहां व्‍यंजन पौष्टिक होने के साथ स्‍वास्‍थ्‍य के दृष्टिकोण से भी तैयार किए जाते हैं। यह आयुर्वेद का रंग भी लिए हुए है।

    यह भी पढ़ें: कटरा से दिल्‍ली जा रही टूरिस्‍ट बस पठानकोट के पास पलटी, एक की मौत व 21 घायल

    बाबा रामदेव ने डिजाइन किया रेस्तरां

    रेस्टोरेंट के प्रबंधकों के मुताबिक रेस्तरां का मेन्यू कार्ड से लेकर सीटिंग तक का अरजेमेंट बाबा राम देव के निर्देशों के अनुसार किया गया। अंदर का डिजाइन पूरी तरह से लकड़ी से तैयार किया गया है। जिसमें खाना
    खाते समय आप को घर के अहसार का अनुभव होगा।

    मेन्यू कार्ड पर स्वस्थ्य रहने का मंत्र , अच्छी सेहत का राज अच्छा खान पान


    रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को दिए जाने वाले मेन्यू कार्ड पर आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव का फोटो है। जिसमें लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए हैं। आचार्य बालकृष्ण की ओर से लिखा गया है कि अच्छी सेहत वरदान नहीं है, बल्कि हमारे दिन प्रतिदिन के खान पान पर निर्भर करती है। वहीं, बाबा रामदेव पतंजलि विश्व भर में भारत की प्राचीन धरोहर आयुर्वेद का एंबेसडर हैं। इस नए रेस्टोरेंट में वे सभी पौष्टिक खाने मौजूद रहेंगे।

    बाबा पहुंचेंगे जीरकपुर

    उत्तर भारत के इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने के लिए बाबा रामदेव खुद जीरकपुर में आएंगे, लेकिन फिलहाल इसके लिए डेट तय नहीं की गई है। रेस्टोरेंट प्रबंधकों के मुताबिक जल्द ही उद्घाटन की डेट फाइनल कर दी जाएगी।

    मेन्यू कार्ड में ये मिलेगा

    रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को  पनीर टिक्का से  हनी चिल्ली पोटेटो, तंदूरी वेज पेलेटर, लौकी के कबाब मिलेगा। जिनमें घर जैसा जायका होगा।