Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTA NEET Result 2019 घोषित, टाॅप 50 मेें पंजाब के दो विद्यार्थी शामिल

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jun 2019 06:16 PM (IST)

    मेडिकल कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आयोजित National Eligibility cum Entrannce Test (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप 50 में पंजाब के दो विद्यार्थी हैं।

    NTA NEET Result 2019 घोषित, टाॅप 50 मेें पंजाब के दो विद्यार्थी शामिल

    चंडीगढ़, जेएनएन। देश भर के मेडिकल कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी की ओर लिए गए National Eligibility cum Entrannce Test (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें पंजाब के दो विद्यार्थियों ने टॉप 50 मेें स्‍थान प्राप्‍त किया है। आर्यन कक्‍कर को 23वां और लोहिताश्‍व गाेयल को 37वां स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। आर्यन ने 690 अंक और लोहिताश्‍व को 686 अंक हासिल हुए हैं। टॉप 50 में हरियाणा के तीन विद्यार्थी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET 2019 Result नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दिया गया है। फगवाड़ा के डॉ. सिमनन अरोड़ा और सुमन अरोड़ा के बेटे ईश अरोड़ा ने ऑल इंडिया 263 रैंक हासिल की है। उनके दूसरे बेटे ओशो अरोड़ा ने 2663 रैंक पाया है। दोनों दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट हैं।

    यह भी पढ़ें: साधारण किसान के बेटे को मिला एक करोड़ रुपये का पैकेज, अमेरिकी कंपनी अमेजन ने चुना

    बता दें कि NEET 2019 Result में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने टॉप किया है। उन्होंने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं। दूसरे स्‍थान पर  दिल्ली के भाविक बंसल और तीसरे स्‍थान पर उत्‍तर प्रदेश के अक्षत कौशिक हैं। उन्हें 720 में से 700 नंबर मिले हैं। चौथे स्‍थान पर हरियाणा के स्‍वास्‍तिक भटिया हैं। लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी ऑवर ऑल रैंक 7 है। तेलंगाना की माधुरी ने 720 में से 695 अंक प्राप्त किए हैं। इस वर्ष करीब करीब 14.10 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।     

    यह भी पढ़ें: वैष्‍णो देवी से श्रद्धालुओं संग लौट रही बच्‍ची हो गई 'गायब', फिर ऐसा हुआ कि लगे माता के जयकारे

    चंडीगढ़ के इशान को 93वीं  व अदिति काे 360वीं रैंक

    चंडीगढ़ के 73.24 फीसद स्टूडेंट्स ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। चंडीगढ़ के इशान गुप्‍ता शहर में टाॅपर रहे हैं। उन्‍होंने ऑल इंडिया 93वीं रैंक हासिल की है। चंडीगढ़ के ऋषव मनोजा ने परीक्षा में देशभर में 561 रैंक हासिल किया है। ऋषव सीबीएसई 12 वीं में ट्राइसिटी के टॉपर रहे हैं। वह सरकारी मेडिकल ल कालेज सेक्टर-32 में एडमिशन लेना चाहते हैं। इसके अलावा अदिति सिंगला ने ऑल इंडिया में 360वां रैंक हासिल किया है। वह शिशु निकेतन स्कूल सेक्टर में पढ़ाई कर रही हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner