नाभा जेल ब्रेक कांड : तिवाड़ी सस्पेंड, रोहित चौधरी होंगे नए एडीजीपी जेल
नाभा जेल ब्रेक मामले में पंजाब सरकार ने एडीजीपी जेल एमके तिवाड़ी को सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर रोहित चौधरी को नया एडीजीपी जेल होंगे।
जेएनएन, चंडीगढ़। नाभा जेल से 6 खूंखार कैदियों के भागने की घटना के बाद सरकार ने एडीजीपी जेल एमके तिवाड़ी को सस्पेंड कर दिया है। तिवाड़ी के स्थान पर रोहित चौधरी को नया एडीजीपी जेल नियुक्त किया गया है। वहीं, आइपीएस एस भूपति को नाभा जेल का सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किया गया है।
सरकार ने मामले की जांच के लिए विजिलेंस सेल प्रमुख एडीजीपी प्रबोध कुमार की अध्यक्षता में एक एसआइटी गठित की है। इसमें आइजीपी पटियाला रेंज परमराज सिंह, आइजी कांऊटर इंटेलीजैंस ईश्वर सिंह, नीलाभ किशोर, डीआइजी पटियाला रेंज अमर सिंह चाहल व एसएसपी पटियाला गुरमीत चौहान को शामिल किया गया है। एसआइटी को जल्द अपनी जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।