लखनऊ से जुड़े मोहाली भर्ती घोटाले के तार, 'गुरुजी' की तलाश
पनसप, पुडा और स्थानीय निकाय विभाग में तीन महीने पहले हुई भर्तियों में घोटाले के तार लखनऊ से भी जुड़े हैं। इस मामले में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, मोहाली। पनसप, पुडा और स्थानीय निकाय विभाग में तीन महीने पहले हुई भर्तियों में घोटाले के तार लखनऊ से भी जुड़े हैं। अलग-अलग विभागों में हुई इन भर्तियों के मामले में विजिलेंस को एक 'गुरुजी' नाम के शख्स की तलाश है। इस मामले में अभी कई गिरफ्तारियां होना बाकी हैं।
मोहाली घोटाले का 'लखनऊ कनेक्शन'
भर्तियों से पहले ली जाने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र लखनऊ से तैयार करवाए गए थे। लोगों से 10 से लेकर 30 लाख रुपये तक परीक्षा पास करवाने के नाम पर ऐंठे गए थे। इसके लिए रुपये देने वाले कैंडीडेट को लखनऊ भेज प्रश्नपत्र की तैयारी करवाई गई थी, जिसके आधार पर परीक्षा होनी थी। लखनऊ में यह पूरा काम गुरुजी नाम के एक व्यक्ति ने किया था। उसके बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पढ़ें : बादल पिता-पुत्र को भेजेेंगे जेल : कैप्टन अमरिंदर
अब तक 15 गिरफ्तार
विजिलेंस के इंस्पेक्टर योगराज शर्मा ने बताया कि अब तक इस मामले में 15 लोगों को पकड़ा जा चुका है। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। अभी तक इस घोटाले को अंजाम देने वाला कोई बड़ा सरगना पंजाब विजिलेंस के हाथ नहीं लगा है। मामले को विजिलेंस चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय के आला अधिकारी देख रहे हैं। मानसा से पकड़े गए आरोपी प्रितपाल से विजिलेंस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उसेे रिमांड पर लिया गया है। विजिलेंस के अधिकारियों ने कहा कि उससे पूछताछ में कई नामों का खुलासा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।