Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी के विरोध में पंजाब में बाजार बंद, लोग परेशान

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 02:04 PM (IST)

    जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को पंजाब में दुकानें बंद रहीं और इस कारण बाजार सूने नजर आए। विभिन्‍न शहरों में व्‍यापारियों ने प्रदर्शन किया और धरना दिया।

    जीएसटी के विरोध में पंजाब में बाजार बंद, लोग परेशान

    जेएनएनए चंडीगढ़। पंजाब में जीएसटी के विरोध में शुक्रवार को दुकानें बंद हैं। इस वजह से बाजरों में सन्‍नाटा सा है। विभिन्‍न व्‍यापारी संगठन प्रदशर्न कर रहे हैं और व्‍यापारी विभिन्‍न स्‍थानों पर धरना दे रहे हैं। जालंधर, लुधियाना, अमृतसर सहित राज्‍य के अधिकतर शहरों में मार्केट बंद होने से लोगों का भारी परेशानी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में सुबह से अधिकतर मार्केट बंद हैं। शहर में दुकानें बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्‍न व्‍यापारी संगठनों ने शहरभर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। व्‍यापारियों ने शहर में कई जगहों पर धरना दिया और सभा की। व्‍यापारी नेताओं ने कहा कि जीएसटी से व्‍यापारियों का काराेबार तबाह हो जाएगा। भारी भरकम टैक्‍स और जीएसटी की जटिलता व्‍यापारियों को भारी नुकसान हाेगा।

    गुरदासपुर में जीएसटी के विरोध में बंद दुकानें।

    लुधियाना और जालंधर में भी बाजार बंद हैं आैर व्‍यापारी सड़कों पर उतर आए। दोनों शहरों में व्‍यापारियों ने प्रदर्शन किया और धरना दिया। प्रदर्शनकारियों कई जगह सरकार के पुतले भी जलाए। व्‍यापारी नेताओं ने धरनों को संबोधित किया। उनका कहना था कि भारी भरकम जीएसटी थोंप कर सरकार ने व्‍यापार को बर्बादी की ओर धकेल दिया है।

    जीएसटी के विरोध में पठानकोट में बंद दुकानें।

    पठानकोट, बठिंडा, गुरदासपुर सहित अन्‍य स्‍थानों पर व्‍यापारी हड़ताल पर हैं। इस वजह से बाजार बंद हैं। पठानकोट में व्यापार मंडल की अोर से जुलूस निकाला गया। शहर में अधिकतर दुकानें बंद हैं और कारण बाजार सूने नजर आ रहे हैं। पठानकोट व्यापार मंडल के दूसरे गुट बंद में शामिल नहीं हुए और इनसे जुड़े व्‍यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। हा‍ेशियारपुर में भी बाजार बंद हैं और व्‍यापारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

    जीएसटी के विरोध में संगरूर में बंद दुकानें।

    गुरदासपुर में व्‍यापारियों ने जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्‍यापारियों ने सरकार का पुतला भी जलाया। शहर में अधिकतर दुकानें बंद हैं और लोगों को काफी दिक्‍कत हाे रही है। बठिंडा में भी व्‍यापारी हड़ताल पर हैं और अपनी दुकानें बंद कर रखी हैं। शहर में व्‍यापारियों ने प्रदर्शन किया और जीएसटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।