Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान के लिए कुछ भी कर सकती हूं : मीरा चोपड़ा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jun 2015 05:12 PM (IST)

    जानी मानी फिल्‍म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा का कहना है कि वह सलमान के लिए कुछ भी कर सकती हैं। उनके अनुसार, फिल्‍मों में बोल्‍ड सीन दर्शकों की डिमांड की वजह से होती है। फिल्‍मों में दर्शकों की पंसद की वजह से ऐसे दृश्‍य होते हैं।

    जागरण संवाददाता चंडीगढ़ : जानी मानी फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मीरा चोपड़ा का कहना है कि वह सलमान के लिए कुछ भी कर सकती हैं। उनके अनुसार, फिल्मों में बोल्ड सीन दर्शकों की डिमांड की वजह से होती है। फिल्मों में दर्शकों की पंसद की वजह से ऐसे दृश्य होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरा ने कहा , वह बहुत बड़ी फैन है। उनके साथ फिल्म करने को मिल जाए तो मजा ही आ जाएगा। जाने-माने फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की आने वाली मूवी 'सीक्रेट' में मीरा चोपड़ा जबरदस्त रोल में नजर आएंगी। मीरा ने बताया कि फिल्म की स्टारकास्ट द्वारा 'सीक्रेट' का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया गया है ।

    मीरा ने कहा कि जो पब्लिक की डिमांड होती है, पर्दे पर उसी को पेश किया जाता है। साउथ की फिल्मों में बोल्ड सीन की काफी डिमांड रहती है। उनके पास वैसे भी कई हिंदी फिल्मों के ऑफर हैं, इसलिए उन्होंने अब साउथ की फिल्मों में काम करना छोड़ दिया है। वह बालीवुड में अपने आपको बेहतर व सहज महसूस करती हैं।

    यहां एक बातचीत में उन्हाेंने बताया कि रामगोपाल वर्मा ने फिल्म 'सीक्रेट' के जरिए काफी लंबे समय बाद इंडस्ट्री में वापसी की है। मीरा चोपड़ा साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं तथा एक पत्रकार भी रही हैं।