Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली डॉक्‍टर बन पीजीआइ की नर्स से रचाई शादी, राज खुला तो सब रह गए दंग

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Aug 2016 01:57 PM (IST)

    एक युवक ने नकली डाक्‍टर बन कर चंडीगढ़ पीजीआइ की एक नर्स से शादी कर ली। इसके बाद पता चला कि वह दो और शादियां कर चुका है। उसने ये शादियां अखबारों में विज्ञापन देकर की थीं।

    जेएनएन, मोहाली। एक युवक खुद को डाक्टर बता कर युवतियों को जाल में फंसाता था और फिर उनसे शादी रचा लेता था। इसी तरह जाल बिछाकर उसने पीजीआइ की एक नर्स से शादी रचा ली। दोनों यहां कई साल तक पति.पत्नी की तरह रहे और उनके दो बच्चे भी हुए। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। वापस नहीं आने पर पत्नी ने जांच-पड़ताल की तोे सारा राज खुला। उसे पता चला कि उसकी एमबीबीएस डिग्री नकली हे और उसने इसी तरह धोखा देकर पहले भी दो शादियां कर चुका है। अब उसने पुलिस को शिकायत दी है।

    चंडीगढ़ पीजीआइ परिसर नर्स द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि कई साल इस युवक ने अपने आपको डॉक्टर बताकर उससे धोखे से शादी कर ली। शादी के करीब छह साल बाद नर्स को पता चला कि उसका पति दो अन्य शादियां भी कर रखी है। इसके बाद उसका पति पिछले दो माह से लापता हुआ तो नर्स ने उसके बारे में खोजबीन की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : खुद से छोटे प्रेमी से शादी के लिए युवती ने किया ऐसा ड्रामा,... जिसने सुना रह गया दंग

    इस दौरान उसे पता चला कि वह डॉक्टर ही नहीं है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पता चला है कि उसका पति न तो डॉक्टर है और न ही उसके पास कोई एमबीबीएस डिग्री है। इसके बाद अब उसने एसएसपी को शिकायत दी है।

    नर्स का आरोप है कि फर्जी डॉक्टर ने न सिर्फ उससे धोखे से शादी की बल्कि पहले भी दो शादियां कर रखी है। पीडि़त नर्स पीजीआइ परिसर में ही रहती है। मामले में पीडि़ता ने एसएसपी मोहाली को शिकायत दी है। एसएसपी मोहाली जीएस भुल्लर ने मामले की शिकायत के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।

    अखबार में विज्ञापन देख की शादी

    नर्स ने बताया कि इस व्यक्ति से शादी के लिए विज्ञापन दे रखा था और इसी विज्ञापन को देखकर वह उसके संपर्क में आई। उसने 15 मई 2000 को एक अखबार में अपने बारे में गलत जानकारियां देकर शादी के लिए विज्ञापन दिया था। शादी के लिए लड़की ढूंढ रहे इस व्यक्ति ने अपने आपको डॉक्टर एसके शर्मा बताया था। नर्स ने इसके बाद इस व्यक्ति से संपर्क किया और उसके साथ शादी कर ली। उनके दो बच्चे 10 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।

    रोहतक में नौकरी की बात कह चला गया

    कुछ समय बाद उसने रोहतक में जाकर नौकरी करने की बात की। वह घर से नौकरी पर जाने का बहाना बनाकर चला गया। इसके बाद पीडि़ता ने पड़ताल करनी शुरू की तो उसे पता लगा कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। उसने अखबार में विज्ञापन देकर खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर रोपड़ के गांव जांडिया की एक और महिला के साथ शादी कर रखी है।

    पढ़ें : सलविंदर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली ने किया मेडिकल करवाने से इन्कार

    मासूम लड़कियों को फंसाता है

    नस्र ने बताया कि उसका पति अखबारों में विज्ञापन देकर अपने जाल में भोलीभाली लड़कियों को फंसाता है और फिर उनका यौन शोषण कर गायब हो जाता है। जांच करने पर उसकी इस तरह की कई और हरकतों के बारे में पता लग सकता है।

    शादी करने के लिए लेता है नकली रिश्तेदारों का सहारा

    नर्स का आरोप है कि वह इस काम में अपने नकली रिश्तेदारों का सहारा लेता है। वह लड़कियों को फंसाने और उनसे शादी ककी बातचीत के लिए नकली मामा, बहन, पिता, भाई भी पेश करता है। उसने उसके साथ भी ऐसा ही किया और नकली रिश्तेदार पेश कर शादी की।

    नर्स के अनुसार, शादी के कुछ साल बाद उसे जब शक हुआ तो उसने छानबीन की तो उसे जब उसकी पहले दो पत्नियों होने के बारे में पता चला छानबीन शुरू की। इसके बाद पता चला कि खुद को डाक्टर बताने वाला यह व्यक्ति बिहार के सिवान जिलें के थाना बसंतपुर क्षेत्र के गांव मगाही का रहने वाला है। इसकी वहां भी एक शादी हुई है और उस पत्नी से उसके चार बच्चे तीन लड़के व एक लड़की है।

    एसएसपी मोहाली जीएस भुल्लर का कहना है कि नर्स की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे केस को निपटा लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।