पठानकोट में बनेगी पंजाब की पहली फिल्म सिटी
पंजाब में फिल्मसिटी स्थापित करने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू काफी गंभीर हैं। राज्य में पहली फिल्मसिटी पठानकोट में रणजीत सागर डैम के पास बनेगी। ...और पढ़ें

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब की पहली फिल्म सिटी पठानकोट में बनेगी। यह फिल्म सिटी पठानकोट के रंजीत सागर डैम के पास जोगियार गांव में बनाई जाएगी। करीब 100 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर स्थानीय निकाय व पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू खुद काफी गंभीर हैं। सिद्धू ने बीते दिनों पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को अमलीजामा पहनाने की दिशा में सार्थक पहल कर दी है। प्रोजेक्ट के लिए जमीन फाइनल कर ली गई है।
सिद्धू ने दिखाई गंभीरता, कंपनियों से बातचीत लगभग फाइनल
एक माह पहले सिद्धू ने पंजाब के कल्चर को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवियों के साथ पूरे दिन बैठक करके उनकी राय ली थी। बातचीत में फिल्म व संगीत के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों ने फिल्म सिटी भी बनाने का प्रस्ताव सिद्धू के सामने रखा था।
रंजीत सागर डैम के पास जोगियार गांव में 100 एकड़ में बनेगी
पंजाब के कल्चर को नए सिरे से पंजाबी कल्चर के रूप में विकसित करने व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी की राय लेने के बाद सिद्धू ने फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट पर लगभग काम फाइनल कर लिया है। इसे लेकर पठानकोट में स्थित रंजीत सागर डैम के पास जोगियार गांव में सरकार की खाली पड़ी 100 एकड़ से ज्यादा जमीन भी फाइनल कर दी गई है।
सिद्धू की कवायद है कि मौके पर केवल फिल्म सिटी का ही निर्माण न किया जाए बल्कि पर्यटन के मद्देनजर भी उक्त साइट को विकसित किया जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटक वहां आ सकें। खासतौर पर पानी के विश्व स्तरीय गेम्स, गोल्फ कोर्स, रोप वे के साथ विभिन्न प्रकार के गेम्स की भी सुविधा लोगों को उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही इस बात का खास ख्याल रखने की हिदायतें दी गई हैं कि फिल्म सिटी के लिए जरूरी पहाड़ी, नदियां, झरने व प्राकृतिक सुंदरता को विकसित किया जाए।
सरकारी खजाने से नहीं बनेगी
फिल्म सिटी का निर्माण सरकारी खजाने से करवाने की बजाय बिल्ट ऑपरेट डेवलप एंड ट्रांसफर बेसिस पर किए जाने की तैयारी की जा रही है। कुछ सालों के लिए इसका निर्माण करने वाली कंपनी ही इसे विकसित करेगी और उससे कमाई करेगी। सरकार को तय हिस्सा दिया जाएगा। जिस भी कंपनी के साथ करार होगा तय समय के बाद कंपनी इस प्रोजेक्ट को सरकार को सौंप देगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।