Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्जिंग में लगे मोबाइल में अचानक हुआ धमाका, दंपती व बेटी की मौत

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sun, 04 Dec 2016 07:27 PM (IST)

    चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन में हुए अचानक धमाके से परिवार के पांच लोग झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दंपती व उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया, जबकि दो बेटियां गंभीर हालत में हैं।

    Hero Image

    जेएनएन, जीरकपुर । यहां के गांव दयालपुरा में टीवी के ऊपर चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। इसके बाद शॉर्ट सर्किट के चलते पूरे घर में करंट फैल गया और आग लग गई। पास ही केरोसिन पड़ा था, जिससे आग भड़क गई और एक ही परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। परिवार के दो अन्य सदस्यों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शनिवार देर रात हुई। मरने वालों में कुलजीत सिंह (50), उनकी पत्नी सुरिंदर कौर (48) और एक बेटी रीना (16) शामिल हैं। डॉक्टरों के अनुसार तीनों 90 फीसद तक झुलस चुके थे। उनकी दो अन्य बेटियों हरप्रीत कौर (19) और परमजीत कौर (18) का इलाज चल रहा है। हरप्रीत 40 और परमजीत 70 प्रतिशत जल चुकी है। घटना के समय पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था।

    पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मोबाइल और टीवी में धमाका होने की बात सामने आई है। वहीं, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद कमरे में धुआं हो गया हो। जांच की जा रही है।

    हरप्रीत की जुबानी, हादसे की कहानी

    अस्पताल में भर्ती हरप्रीत कौर ने बताया कि मोबाइल की बैटरी फटने के बाद वहीं पड़े टीवी में भी धमाका हो गया। पूरे घर में करंट और धुआं फैल गया। सुरिंदर कौर अपनी एक बेटी के साथ एक बेड पर सोई थी, जबकि बाकी सदस्य लोहे के फोल्डिंग बेड पर सो रहे थे। महिला दरवाजा खोलने के लिए भागी तो उसका घुटना लोहे के बेड की लोहे की पाइप से टकरा गया, जिस कारण उन्हें भी करंट लग गया और वह गिर गई। इसके बाद महिला ने शोर मचाया जिसे सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर सबको बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांचों बुरी तरह से झुलस चुके थे।

    ढाई घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

    हादसे के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे सरकारी एंबुलेंस के लिए 108 पर फ ोन किया गया, लेकिन करीब ढाई घंटे तक कोई नहीं आया। करीब दो बजे एंबुलेंस ड्राइवर का फ ोन आया कि कहां पर आना है, लेकिन तब तक घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था।

    डीजे के शोर में देरी से सुनी चीखें

    हादसे के समय पास ही शादी समारोह चल रहा था, जहां डीजे बज रहा था। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों की चीखें डीजे के शोर के कारण नहीं सुनाई दीं और हादसे का देरी से पता लगा।

    ये बरतें सावधानियां

    -मोबाइल ओवर चार्ज न करें।

    -मोबाइल की बैटरी तीस फीसद रहने पर चार्जिंग प्वाइंट पर लगाएं।

    -चार्जिंग के दौरान मोबाइल पर बात न करें, क्योंकि ऐसा करने पर फोन ओवर हीट हो सकता है।

    -चार्जिंग के समय इयरफोन लगाकर भी बात न करें।

    - बार-बार मोबाइल को चार्ज न करें।

    पढ़ें : हॉस्टल में रूममेट ने छात्रा को इस हाल में देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन