Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीकर पर पक्षपात का आरोप, बैंस बंधु ने दिया विधानसभा कमेटी से इस्तीफा

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 09:59 AM (IST)

    विधायक बलविंदर सिंह बैंस और सिमरजीत सिंह बैंस ने विधानसभा की कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्पीकर राणा केपी पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

    स्पीकर पर पक्षपात का आरोप, बैंस बंधु ने दिया विधानसभा कमेटी से इस्तीफा

    जेएनएन, चंडीगढ़। लोक इंसाफ पार्टी के विधायक बलविंदर सिंह बैंस और सिमरजीत सिंह बैंस ने विधानसभा की कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है। बैंस बंधु ने अपना इस्तीफा विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह को भेज दिया है।

    सिमरजीत बैंस ने आरोप लगाया कि राणा केपी शुरू से ही पक्षपाती रवैया अपना रहे हैं जिसे देखते हुए विधानसभा की कमेटियों में रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता था। उन्होंने कहा कि विधानसभा में चाहे सीट का मामला हो या सवाल उठाने का, स्पीकर ने हमेशा ही चुने हुए नुमाइंदे के अधिकारों का हनन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंस ने विधानसभा की कमेटियों पर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि विधानसभा की कमेटियां मुख्य रूप से टीए-डीए लेने का जरिया बनी हुई हैं। जब पूछा गया कि पिछली सरकार के दौरान भी वह कमेटियों में थे, तो सिमरजीत बैंस ने कहा कि जिस दिन कमेटी के पास कोई बिजनेस नहीं होता था, उस दिन मैं हाजिरी नहीं लगाता था। जब कमेटियों के पास कोई बिजनेस नहीं है तो भी विधायक टीए-डीए क्यों लें? बता दें सिमरजीत सिंह बैंस पेपर लैड कमेटी और बलविंदर सिंह बैंस लाइब्रेरी कमेटी के सदस्य थे।

    सीट को लेकर भी हुआ था विवाद

    उल्लेखनीय है कि विधानसभा के गठन के बाद से ही बैंस बंधु का विवाद शुरू हो गया था। दोनों विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठना चाहते थे लेकिन उन्हें स्पीकर के सामने वाली सीट अलाट की गई थी। उनका स्पीकर से विवाद भी हुआ था और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनकी बात विधानसभा के रिकार्ड पर नहीं आ पाई थी क्योंकि विधानसभा का नियम है कि सदस्य अपनी सीट से बोलेगा तो ही बात रिकार्ड में आएगी। वहीं, बजट सत्र के दौरान बैंस बंधु ने स्पीकर के दामाद पर रेत खनन को लेकर आरोप लगाया था जिसके अगले दिन हंगामा करने के लिए सिमरजीत बैंस को सत्र से निलंबित कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ेंः डेरा मामलाः पंजाब बॉर्डर पूरी तरह सील, 88 नाम चर्चा घरों पर पहरा