आर्मी हर हालात के लिए तैयार, सेनाध्यक्ष अचानक पहुंचे पश्चिमी कमान मुख्यालय
सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने अचानक चंडीगढ़ में चंडी मंदिर स्थित पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने सैन्य अधिकारियों के साथ तैयारियों व रणनीति पर चर्चा की।

जेएनएन, चंडीगढ़। पाकिस्तान के किसी भी नापाक इरादे निपटने को भारतीय सेना हर तरीके से तैयार है। एलओसी के पार गुलाम कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग कैंपों को सर्जिकल स्ट्राइक से मटियामेट करने के बाद सेना अगले कदम के लिए तैयार है। इसे के मद्देनजर पाकिस्तान की गीदड़ भभकियों के बीच सेना अपनी तैयारी और पुख्ता करने में जुटी है। इसी के मद्देनजर थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार को यहां चंडी मंदिर स्थित पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया।
बताया जाता है कि जनरल सुहाग ने पश्चिमी बार्डर पर की गई तैयारियों का जायजा लिया और सेना की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने सेना कमांडर सुरिंदर सिंह व अधिकारियों से बैठक में सुरक्षा तंत्र की समीक्षा की।
आप्रेशन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार को कई कमानों का दौरा किया।
दरअसल, सेना के इस मजबूत आप्रेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई की संभाावना जताई जा रही है। ऐसे में सेना एलओसी पार से किसी भी तरह के हमले से निपटने के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करने में जुटी है। बताया जाता है कि सीमा क्षेत्र में खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को और सुदृढ़ बनाया गया है।
सेना के सूत्रों का कहना है कि हालांकि सीमा पर युद्ध जैसी अभी कोई स्थिति नहीं है लेकिन स्थिति की संवेदनशीलता को लेकर सेना का हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना ने जवानों की छुट्टी पर फिलहाल रोक दिया है। यह स्थिति सीमा पर बढ़ते तनाव का संकेत भी है।
सेना की ओर से पंजाब, हरियाणा की सैनिक छावनियों में अलर्ट घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर व पश्चिमी कमान में हाई अलर्ट किया गया है। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर सीमा क्षेत्र का दौरा करने के बाद चंडीगढ़ के चंडी मंदिर स्थित पश्चिमी कमान मुख्यालय का दौरा किया।
बताया जाता है कि सेना प्रमुख ने अधिकारियों को सुरक्षा उपायों और स्थिति पर नजर रखने के लिए नए निर्देश भी दिए हैं। सेना प्रमुख ने कहा है कि आंतकियों के विरुद्ध सेना का यह कदम जारी रहेगा। बहरहाल, सीमा क्षेत्र में सेना की मजबूती आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई ने देश का मनोबल बढ़ाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।