Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) के इंजीनियरिंग कोर्स में 510 सीटों पर दाखिले का मौका, 3 नवंबर तक करें आवेदन

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 05:02 PM (IST)

    चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) CCET चंडीगढ़ आर्किटेक्चर काॅलेज सहित पांच इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में 620 सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। इसके लिए 31 ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीयू में इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 3 नवंबर तक करें आवेदन। सांकेतिक फोटो

    चंडीगढ़ [डाॅ. सुमित सिंह श्योराण]। चंडीगढ़ में इंजीनियरिंग के अच्छे इंस्टीट्यूट्स में दाखिले के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) स्थित UIET स्थित पांच विभिन्न इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग की विभिन्न कोर्स में 620 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-26 स्थित चंडीगढ़ काॅलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (CCET) में ज्वाइंट एडमिशन कमेटी-2020 (JAC) सीटों के लिए आनलाइन काउंसलिंग करेगी। पहले तीन राउंड की काउंसलिंग के बाद कई कोर्स में सीटें खाली रह गई हैं। 31 अक्टूबर से JEE आल इंडिया रैंक के आधार पर खाली सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

    अधिकारियों के अनुसार पहले से रजिस्ट्रर्ड स्टूडेंट्स ही खाली सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 3 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि होगी। CCET-26 के अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित, डाॅ.एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियिरंग एंड टेक्नोलाॅजी (UIET), सेक्र-12 स्थित चंडीगढ़ काॅलेज आफ आर्किटेक्चर (सीसीए) और पंजाब यूनिवर्सिटी के होशियारपुर स्थित रीजनल सेंटर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॅजी में बैचलर आफ इंजीनयिरिंग(बीई) में खाली सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

    किस इंस्टीट्यूट में कितनी सीटें खाली

    • सेक्टर-26 स्थित चंडीगढ़ काॅलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (CCET)- 96 सीटें
    • चंडीगढ़ काॅलेज आफ आर्किटेक्चर (सीसीए)- 14 सीटें
    • डाॅ. एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी-84 सीटें
    • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियिरंग एंड टेक्नोलाॅजी (UIET)- 260 सीटें
    • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॅजी (होशियारपुर)- 166 सीटें

    दाखिले संबंधी जरुरी जानकारी

    • 31 अक्टूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
    • 3 नवंबर आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि।
    • दाखिले के बाद फीस भी आनलाइन ही जमा करनी होगी।
    • रजिस्ट्रेशन के लिए सभी डाॅक्यूमेंट्स आनलाइन ही जमा करने होंगे।
    • काउंसलिंग के दो राउंड होंगे। काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए 40 हजार फीस जमा करनी होगी।
    • स्टूडेंट का दाखिला प्रोविजनल होगा, संबंधित इंस्टीट्यूट स्टूडेंट को डाॅक्यूमेंट्स चैक करके ही एडिमशन कंफर्म करेगा।
    • दाखिले संबंधी पूरी जानकारी वेबसाइट chdenggadmissions.nic.in पर मिलेगी।

    इन हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी सभी जानकारी

    ज्वाइंट एडिमशन कमेटी (JAC) द्वारा स्टूडेंट्स की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9872823250, 9816290720, 9412314479 और 0172-2750947 जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स ईमेल helpdesk@ccet.ac.in पर भी संपर्क कर सकते हैं।

    किस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में बीई कोर्स करने की कितनी देनी होगी फीस

    • सेक्टर-26 स्थित चंडीगढ़ काॅलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी (CCET)- 2 लाख 34 हजार
    • चंडीगढ़ काॅलेज आफ आर्किटेक्चर (सीसीए) - 5 लाख
    • डाॅ. एसएस भटनागर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाॅजी -4 लाख
    • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियिरंग एंड टेक्नोलाॅजी (UIET) - 6 लाख
    • यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॅजी (होशियारपुर)- 4 लाख

    कैंपस प्लेसमेंट 20 लाख तक सालाना पैकेज

    ज्वाइंट एडमिशन कमेटी द्वारा ही हर साल सभी पांच इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग की जाती है। इन इंस्टीट्यूट में दाखिला बेहतर करियर की गारंटी माना जाता है। यहां पर स्टूडेंट्स को चार से बीस लाख तक का सालाना औसत पैकेज मिलता है। सेक्टर-26 में बीते सत्र में 80 फीसद स्टूडेंट्स की कैंपस प्लेसमेंट हुई है। यहां स्टूडेंट्स को 12 से 13 लाख अधिकतम पैकेज मिला है। पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआईसीईटी और UIET में 20 लाख तक पैकेज मिला है। उधर पीयू के रीजनल सेंटर होशियारपुर में पैकेज 4 लाख तक रहा है।