Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्त एकत्र करने के लिए मोबाइल वैन लांच

    By Edited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2011 12:31 AM (IST)

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता : विश्व एड्स दिवस पर वीरवार को चंडीगढ़ में रक्त एकत्र करने के लिए एक मोबाइल वैन लांच की गई। वहीं राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी ने दो दिवसीय सम्मेलन कर लोगों को इस बारे में जागरूक किया। पीजीआईएमईआर के उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र में शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य सचिव डीके तिवारी ने किया। स्वास्थ्य सचिव डीके तिवारी ने कहा कि उन्हे इस बारे में सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करना चाहिए। सम्मेलन के आयोजन के लिए उन्होंने चंडीगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी को बधाई दी। सम्मेलन के विषेष अतिथि निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. चंद्र मोहन थे। सम्मेलन के पहले दिन रक्त सुरक्षा, जानपदिक रोग विज्ञान और निगरानी, सहायता, देखभाल, उपचार और सामाजिक- मेडिको कानूनी मुद्दों से संबंधित मुद्दों पर विचार- विमर्श किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैन आएगी रक्त एकत्र करने

    चंडीगढ़ : अब अगर कोई रक्तदाता या संगठन रक्त देना चाहता है तो उसे अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बस, उसे इसकी जानकारी विभाग को देनी होगी और विभाग की वैन उनके निकट आकर रक्त एकत्र कर लेगी। स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर निशा गुप्ता ने बताया कि विभाग ने एक ऐसी वैन तैयार की है, जिसमें रक्त एकत्र करने वाली टीम रहेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर